कौशाम्बी

कौशाम्बी में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी, जीजा संग मिलकर महिला ने की बेटे और पति की हत्या

Shiv Kumar Mishra
20 Nov 2020 2:48 PM IST
कौशाम्बी में दोहरे हत्याकांड से मची सनसनी, जीजा संग मिलकर महिला ने की बेटे और पति की हत्या
x
पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बे में दोहरे हत्याकांड का मामला

कौशांबी जीजा के प्यार में पागल एक महिला ने अपने पति और बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. पिता पुत्र की हत्या में महिला के साथ कई अन्य लोग शामिल बताए जाते हैं. आधी रात को महिला का जीजा भी दिखाई पड़ा है जो सुबह गायब हो गया था बेटे और पति की हत्या के बाद जमीन में गड्ढा खोदकर दोनों की लाश को दफनाने की योजना हत्यारों ने बना ली थी लेकिन पिता पुत्र की हत्या की जानकारी पड़ोसियों को लग गई और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी पिता पुत्र की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं और हत्याकांड की छानबीन कर रहे हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा के रहने वाले नौसे उर्फ वकील अहमद पुत्र शफीक अहमद रोजी रोटी के चक्कर में मुंबई में रहकर सिलाई का काम करते हैं घर में उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं कोरोनावायरस की महामारी के बाद घोषित लॉकडाउन के चलते नौसे का रोजगार वहाँ बंद हो गया जिस पर वह वापस अपने घर चायल लौट आये और यहीं पर सिलाई मशीन रखकर सिलाई का काम करने लगे फतेहपुर जनपद के खागा कस्बे के रहने वाले नौसे के साढू इन दिनों प्रयागराज जिले के मुंडेरा में रहते हैं और उनका आए दिन नौसे के घर आना-जाना था आए दिन साढू के आने को लेकर नौसे बराबर विरोध करता था इस बात को लेकर नौसे की पत्नी गुलनाद का नौसे से विवाद हुआ करता था विवाद के बीच कई बार नौसे की सास भी आई थी और बेटी का ही पक्ष ले रही थी.

शुक्रवार की भोर में घर में गड्ढा खोदे जाने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची तो नौसे उर्फ वकील अहमद उम्र 34 वर्ष उनका बेटा अरमान उम्र 5 वर्ष की लाश घर के भीतर पड़ी थी हमलावरों ने बड़ी बेरहमी से दोनों को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा था पिता पुत्र की हत्या के बाद हत्यारे दोनों की लाश को घर के अंदर दफन कर देने की योजना बना रहे थे हत्यारों ने घर के भीतर जमीन में गड्ढा भी खोद लिया था लेकिन इसी बीच दोहरे हत्याकांड की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई और दोनों लाश को दफनाने का खेल उनका बिगड़ गया घर के भीतर दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी उपजिलाधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया पिता पुत्र की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एडीजी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया



सुशील केसरवानी

Next Story