कौशाम्बी

कौशाम्बी में रिकॉर्ड मैन के नाम से विख्यात अभिषेक दुबे फिर किया धमाल, एसपी ने किया सम्मानित

Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2021 1:33 PM IST
कौशाम्बी में रिकॉर्ड मैन के नाम से विख्यात अभिषेक दुबे फिर किया धमाल, एसपी ने किया सम्मानित
x

कौशाम्बी जिला के एक शख्स है जो रिकॉर्ड मैन के नाम से विख्यात हैं इन दिनों उनका नाम न लिया जाए ये अपने आप मे अन्याय होगा अब आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं.

जी हाँ दा रिकॉर्ड मैन अभिषेक दुबे आज अभिषेक किसी परिचय के मोहताज नही है. वो बहुत कम उम्र में कौशाम्बी के सेलिब्रिटी बन कर उभरे हैं बता दे कि अभिषेक ने इस बार अलग रिकॉर्ड बनाया है जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं ये आपको सोचने पर मजबूर कर देगी जी हां आप खुदी सोचिये की एक बालक जो 17 साल का हैं और वह मात्र 78 दिनों में 200 सर्टिफिकेट प्राप्त करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लेता है.

वो भी छोटी मोटी ऑर्गनिजेसन का सर्टिफिकेट लेकर नही जी हाँ जैसे WHO, यूनिसेफ,हावर्ड मेडिकल कॉलेज, मोहम्मद बिन राशिद यूनिवर्सिटी सयोक्त राष्ट्र अमीरात आदि इसी तरह से उन्होंने 200 सर्टिफिकेट प्राप्त करके ये रिकॉर्ड बनाया उन्होंने ना केवल रिकॉर्ड बनाया बल्कि रिकॉर्ड की अपनी हैट्रिक भी पूरी की इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने अपने हाथों से प्रदान किया और शुभकामनाएं दी.

आपको बता दे कि अभिषेक ने एक छोटे से गांव से निकल कर अपने काबिलियत के दम पर यह मुकाम हासिल किया अभिषेक अमेरिका के 42 वर्षीय एक स्काई डाइवर लुईक एकिन्स का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते है आपको बता दे कि एकिन्स ने बिना पैराशूट के 25 हजार फुट से अधिक की ऊँचाई से छलांग लगाकर और नीचे नेट में उतर कर इतिहास रच दिया था बस उनका रिकॉर्ड अभिषेक तोड़ना चाहते हैं उनका कहना है कि अमेरिका की जगह इंडिया का नाम होना चाहिए.

अभिषेक का कहना है जो मैंने अभी रिकॉर्ड बनाया है उसका मेन उद्देश्य सरकार तक अपनी बात पहुचानी थी मुझे विश्वास है कि राज्य की योगी सरकार और केंद्र की सरकार उनकी मदद करेगी अभिषेक का कहना है कि जब तक मेरी बात सरकार सुन नही लेती तब तक ये रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला थमेगा नही.

Next Story