- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- विज्ञान एवं...
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित पांच दिवसीय भ्रमण कार्यशाला संपन्न
कौशाम्बी।*पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड गर्ल्स कालेज द्वारा बच्चों को औधोगिक प्रशिक्षण देने के लिए भ्रमण कार्यशाला का आयोजन किया गया। पूरमुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड कालेज के प्रबंधक डा प्रभू शंकर शुक्ल ने कहा औधोगिक प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ - साथ विज्ञान एवं उद्योग के क्षेत्र में भी जानकारी देना बेहद आवश्यक है जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
नई दिल्ली द्वारा आयोजित विद्यार्थियों के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित पांच दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसके तहत 23 फरवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज जनपद के जवाहर प्लेनेटोरियम आनंद भवन, हिन्दुस्तान ग्लास वर्क्स, जी. टी. रोड बम्हरौली, आईटीआई नैनी, तिरुपति बेकर्स प्राइवेट लिमिटेड पारले जी कंपनी नैनी उक्त सभी जगहों पर ले जाकर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल के बच्चों को भ्रमण कराया गया और औधोगिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र की जानकारी दी गई। भ्रमण कार्यशाला संपन्न होने के बाद प्राइज व सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन वितरित किया गया।
इस मौके पर छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण करके नई चीजों को सीखा। उसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अंतिम दिन कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल माननीय सदस्य गणों ने बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक किया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफियां देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में कार्यक्रम के समापन की घोषणा संस्था के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ल जी के द्वारा की गई और सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
उक्त अवसर पर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एंड गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज प्रयागराज के प्रबंधक प्रभु शंकर शुक्ल, आधार निर्माण फाउंडेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शुक्ला, कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ० श्वेता जायसवाल, रश्मी त्रिपाठी, ओम प्रकाश द्विवेदी, अरविंद सिंह पटेल, लवलेश कुमार, मनजीत सिंह यादव, नीरज कुमार, ललित कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार वर्मा, आकाश कुमार पुरोहित, ज्योति सिंह, पिंकी यादव, अर्चना, शीलू त्रिपाठी, नीता मोदनवाल अखिलेश कुमार और शैलेंद्र कुमार शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
राजकुमार पत्रकार