- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- चार लोगों ने बालक को...
कौशाम्बी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के भौतर ग्राम सभा के 16 वर्षीय बालक अभय त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र त्रिपाठी शनिवार को कहीं जा रहे थे इसी बीच गांव के ही 4 लोगों ने अभय त्रिपाठी को अकेला देख कर बीच सड़क पर अचानक रोक लिया. बालक अभय त्रिपाठी कुछ समझ पाता इसके पहले चार दबंगो ने बालक को मारपीट करने इस हमले में बालक को लहूलुहान कर दिया गया है. हाथ पैर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में बालक अभय त्रिपाठी को चोटें आई हैं.
दबंग लोगों ने बालक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है.बताया जाता है कि दबंगों का इलाके में आतंक है और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर ग्रामीणों से झगड़ा करते रहते हैं. इसके पूर्व भी दबंग बालक के परिजनों से झगड़ा कर चुके हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि रमेश त्रिपाठी पत्रकार के भतीजे अभय त्रिपाठी पर दबंगों ने हमला किया है मामले की सूचना अधिकारियों को भी दी जा चुकी है मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने सैनी कोतवाली पुलिस को दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक सैनी कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया है.