कौशाम्बी

लोकलाज और अंजाम के डर से युवती ने दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगाया

लोकलाज और अंजाम के डर से युवती ने दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगाया
x
लोकलाज और अंजाम के डर से युवती ने दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगाया

सामजिक लोकलाज और अंजाम के डर से सहमी युवती ने दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया है। ये मामला है कौशाम्बी के पिपरी कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर चौकी इलाके की जहां एक गांव में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक अवस्था में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। मामला तूल पकड़ा तो बात चौकी तक जा पहुंची।

बतादें कि मकदूमपुर चौकी इलाके के एक गांव का व्यक्ति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। घर पर उसकी पत्नी एक 18 वर्षीय बेटी के साथ रहती है। महिला खेती किसानी का काम देखती है। बेटी गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। दोनों चोरी छुपे मिलते जुलते थे। शुक्रवार को महिला मवेशियों के लिए चारा लाने खेत गई हुई थी। इस बीच युवक मौका पाकर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। यह कारनामा कुछ पड़ोसी देख रहे थे। दोनों के कमरे में जाते ही दरवाजे पर आधा दर्जन लोग खड़े हो गए।

इस बीच प्रेमी युगल को लोगों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर दोनों के परिवार के लोग भी वहां आ गए। मौका पाकर युवक फरार हो गया। दोनों पक्षों की पंचायत स्थानीय चौकी पर चल रही थी। लोकलाज और अंजाम के डर से सहमी युवती ने कच्चा मकान के कमरे में धन्नी के सहारे दुपट्टे का फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया है। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसके होश उड़ गए। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले छानबीन शुरू कर दी है।




Next Story