- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- ट्रेन से कटकर युवती ने...
x
कौशांबी थाना कोखराज अन्तर्गत भरवारी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को पोल नंबर 861/14-16पर ट्रेन से कट कर जिस लड़की की मौत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक भरवारी चौकी प्रभारी राकेश राय ने उस मृतक लड़की की शिनाख्त उमा देवी पुत्री पन्ना लाल कौशाम्बी के पश्चिम अमावा पूरब की रहने वाली थी घर वालो ने बताया कि मां से कुछ कहासुनी हुई थी घर के काम को लेकर इसी वजह से लड़की घर से भाग गई थी।
ई रिक्शा चालक ने बताया कि लड़की कादीपुर स्टेट बैंक के पास ई रिक्शा पर बैठी और भरवारी बस स्टाप के पास उतर गई थी ई रिक्शा चालक ने बताया कि उसने किराया दिया फिर वह फोन पे किसी से बात करते हुए रेलवे लाइन की तरफ चली गई।और मृतक लड़की भरवारी रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 861/14-16के पास जा कर ट्रेन से कट गई।
Next Story