- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- दहेज की डिमांड ना पूरी...
दहेज की डिमांड ना पूरी होने पर बरात लाने से इंकार कर रहा दूल्हा
कौशांबी पहले तो शादी में दुल्हन को विदा कराकर ले जाने के बाद ससुराली जनों द्वारा दहेज की डिमांड की जाती थी. लेकिन अब तो इसका भी रिवाज बदल गया है और जैसे ही कन्या और वर पक्ष के बीच रिश्ते तय होते हैं और सगाई आदि कार्यक्रम हो जाते हैं.
ससुराली जनों द्वारा कन्या पक्ष का उत्पीड़न दहेज के लिए शुरू कर दिया जाता है. शादी के पूर्व ही हैसियत से अधिक दहेज की डिमांड से कन्या पक्ष के परिजन परेशान होते हैं. इसी तरह का एक मामला पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र का सामने आया है.
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव की नसरीना बानो पुत्री रईस अहमद की सगाई चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव के राहत अली पुत्र तब्बू नाम के एक युवक से हुई थी. नसरीना का कहना है कि सगाई होते ही उसके होने वाले पति जेठ और ननद दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे हैं.
जब उनके परिजनों ने शादी के पूर्व और अधिक दहेज देने से असमर्थता जताई तो नसरीना का कहना है कि दूल्हे ने बारात आने से इंकार कर दिया है नसरीना ने चारवा थाने समेत पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर दहेज के लालची दूल्हे और उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.