कौशाम्बी

किसान के बेटे का समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी

Shiv Kumar Mishra
21 Jan 2023 11:11 PM IST
किसान के बेटे का समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी
x

कौशाम्बी एक किसान के बेटे की कड़ी मेहनत से उसका चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है इस बात की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को हुई है परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है सिराथू तहसील के बरमतपुर के रहने वाले एक किसान के बेटे ने समीक्षा अधिकारी बनकर परिवार के साथ जनपद का नाम रोशन किया है

सिराथू तहसील क्षेत्र के बरमतपुर गांव निवासी रामखेलावन खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं। 20 जनवरी को जारी हुए समीक्षा अधिकारी के रिजल्ट में उनके बड़े पुत्र सुशील का चयन हुआ है जिससे पूरा परिवार खुश है।

सुशील ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के पास चौधरी चरण सिंह जूनियर हाई स्कूल मलकरेजमा श्री रणजीत पंडित इंटर कालेज से हाई स्कूल, एस ए वी इंटर कालेज सैनी से इंटर ,स्नातक एवं परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया उसके बाद दिल्ली में रहकर कोचिंग किया उसी समय साल 2021 में समीक्षा अधिकारी का फार्म भरा जिस पर शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।

रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का माहौल है सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया इसका श्रेय वह अपने माता पिता को देते है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाया सुशील की बहन रेशमा एल एल बी की पढ़ाई कर रही है और वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहती वही छोटा भाई मनीष फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है।

Next Story