- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नगर पंचायत अझुवा में...
नगर पंचायत अझुवा में समस्याओं का अम्बार, करोडों खर्च के बाद भी नगर में मूल भूत सुविधाओ का टोटा,पीने का पानी,जल निकासी की विकट समस्या
कौशाम्बी प्रदेश सरकार नगर पंचायतों के सर्वांगीड़ विकास हेतु राजवित्त,निर्दिष्ट अनुदान,बुनियादी अनुदान सहित विभिन्न मदो से धन खर्च करवाकर नगर पंचायतों में खजाने का मुंह खोल देती है लेकिन जिम्मेदार भ्रस्टाचारियों की खाऊ कमाऊ नीति, धन के बंदर बांट से विकास शून्य हो जाता है
बात करें आदर्श नगर पंचायत अझुवा की तो यहां तो भ्रस्टाचारियों का बोलबाला रहा शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने तमाम दस्तावेज सीज भी किये लेकिन कहते हैं पैसा की नानी पहाड़ चढ़ती है वही हुआ!! कुछ दिन बाद भ्रस्टाचारियों की फिर पौ बारह हो गयी आदर्श नगर पंचायत अझुवा का विकास सिर्फ कागजी दस्तावेजों में ही दिखाई दिया।
मूल भूत सुविधाओं को दरकिनार कर मोटा कमीशन किस तरह पास कराया जाए उसी में जिम्मेदार मशगूल रहे हैं नगर की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी,पीने के पानी की है बरसात के दिनों में वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर,वार्ड 6 कृष्णा नगर,वार्ड नं 12 नयानगर सहित अधिकतर वार्डों में जल निकासी की समस्या से वार्ड वासी परेशान रहते हैं,।वार्ड नं 4 मढिया मई,वार्ड नं 5 अजमत पुर वार्ड नं 7 आजाद नगर में शुद्ध पानी पीने की किल्लत बनी रहती है किंतु जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहते हैं।
मार्च 2021 में सरकार ने आदर्श नगर पंचायत अझुवा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना में शामिल कर साढ़े 3 करोड़ से अधिक धनराशि निर्गत की लेकिन जिमीदारों ने 2 करोड़ में हाईमास्ट,एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाने का टेंडर करवाकर 40 से 50 फीसदी कमीशन बाजी में जुट गए।
घटिया क्वालिटी का विद्युत सामग्री लगवाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं।2017 से 2022 कार्यकाल समाप्त की ओर है किसी भी समय चुनाव की रणभेरी बज सकती है भ्रस्टाचारी विकास दिखाने को आतुर हो गए हैं इंटर लॉकिंग ,नाली निर्माण में मानक विहीन सामग्री का उपयोग हो रहा है जिसकी शिकायत जिम्मेदारों से की गई है नगर पंचायत की विद्ध्वंश नालियां टूटी गलियां विकास की कहानी कह रही हैं 2011 जनगणना अनुसार 16936 जनसंख्याआने वाले चुनाव में मतदान हेतु आतुर हैं तमाम बुद्धजीवियों ने कहा इस बार चुनाव में उसका चुनाव किया जाएगा जो अपने विकास के साथ नगर पंचायत अझुवा का भी विकास कर सके।