उत्तर प्रदेश

विवाहिता पर प्रहार कर उतारा मौत के घाट , कुछ देर में पति की संदिग्ध हालत मे मौत

Shiv Kumar Mishra
3 April 2022 10:12 PM IST
विवाहिता पर प्रहार कर उतारा मौत के घाट , कुछ देर में पति की संदिग्ध हालत मे मौत
x
कौशांबी मे पति पत्नी की मौत

कौशांबी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में एक विवाहिता के पेट में वजनी सामान से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है मामले की सूचना मिलते ही मायके के लोग पहुंच गए हैं और विवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।

घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना के सल्लहा गांव की सुषमा देवी उम्र 22 वर्ष की शादी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव निवासी अखिलेश कुमार उर्फ राजू से 11 मई 2021 को हुई थी शादी के बाद से ही ससुराल में सुषमा का उत्पीड़न शुरू हो गया।

रविवार की दोपहर महुआ का फूल बीनने के विवाद में सुषमा के पेट में वजनी सामान से लगातार प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है मामले की सूचना मिलते ही सुषमा के मायके के लोग मौके पर पहुंच गए हैं बेटी की हत्या किए जाने की तहरीर परिजनों ने पुलिस को दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सुषमा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विवाहिता की हत्या के बाद उसके पति की भी हुई मौत

कौशाम्बी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में सुषमा को गंभीर अवस्था में यह सोचकर पति अखिलेश जिला अस्पताल लाया था कि वह अभी जिंदा हो गी लेकिन जिला अस्पताल आने पर बताया गया कि सुषमा की मौत हो चुकी है जहां सुषमा के मायके के लोग भी पहुंच गए हैं बताया जाता है कि सुषमा के पति अखिलेश कुमार पर सुषमा की हत्या का आरोप लगाते हुए मायके के लोगों ने जिला अस्पताल में दिनदहाड़े अखिलेश कुमार से मारपीट शुरू कर दी।

मायके के लोगों के बीच घिरे अखिलेश कुमार जान बचाकर बाइक से भागा ओसा समदा के बीच सड़क पर उसकी मौत हो गई है कुछ लोगों का कहना है कि मायके के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया कुछ लोगों का कहना है कि सड़क दुर्घटना में अखिलेश की मौत हुई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अखिलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story