- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- भाभी के अवैध संबंधों...
भाभी के अवैध संबंधों में बाधक देवर को पेड़ से बांध कर पीटा
प्रतीकात्मक फोटो
कौशाम्बी: करारी थाना क्षेत्र के अंतरगत एहिरारा गावँ में एक युवक को बोलैरो सवार बदमाशों ने पेड़ से बांध कर लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया युवक घटना के वक्त ट्यूबवेल पर सो रहा रहा था हमला करने वाले सातों बदमाशो को युवक ने पहचान लिया है घटना को अंजाम देकर उक्त युवक को मरा समझकर हमलावर भाग गये पुलिस को घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने भरवारी स्थित जीवनदीप अस्पताल में घायल को भर्ती कराया जहाँ पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है l
घटना क्रम के मुताबिक सुन्दर लाल पुत्र गुलाब चंद्र निवासी एहिरारा थाना करारी रोज की तरह खा पी कर अपने ट्यूबवेल सोने गया था तभी बोलोरो सवार सात लोग वहा पर आए और सुंदर लाल को पेड़ से बांध कर लाठी डंडे से मार पीट कर लहूलुहान कर दिया युवक को मरा समझ कर हमलावर भाग गये पुलिस को जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुँची और घायल युवक को भरवारी स्थित जीवन दीप अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है
जानकारी के मुताबिक गुड्डू और छोटू नामक दोनो व्यक्ति एहिरारा निवासी है जो सुंदर लाल की भाभी से अवैध संबंध रखते थे जिसको उसके देवर सुंदर लाल ने देख लिया था जिसको खत्म करने की नीयत से उन सभी लोगो ने उसको मार पीट कर लहूलुहान कर दिया था जबकि विपक्षी लोगो का कहना है कि सुंदर लाल उनकी लड़की को छेड़ता था जिससे उन लोगो ने यह घटना घटित की है बैरहाल पुलिस घटना की छान बीन कर रही है l