उत्तर प्रदेश

25 हज़ार का इनामिया गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
8 Jun 2021 9:55 AM IST
25 हज़ार का इनामिया गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
x
दोनों तरफ से हुई फायरिंग टॉपटेन इनामिया अपराधी के पैर में लगी गोली

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात 10 बजे के लगभग एसओ कोखराज अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गौ तस्करी करने वाला अपराधी अजमेरी असलहे के साथ इलाके में घूम रहा हैं.

जानकारी मिलते ही एसओ कोखराज प्रदीप कुमार राय ने चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह के साथ अपराधी की घेरा बन्दी शुरू कर दी पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगा जिस पर पुलिस ने पीछा किया.

पुलिस को नजदीक आता देख कर अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया अपराधी की गोली से बचाव करते हुए जबाब में पुलिस ने भी गोली चलाई इस मुठभेड़ में भाग रहे अपराधी के पैर में गोली लग गयी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया पकड़े गए.

अपराधी अजमेरी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था जो टॉपटेन अपराधी हैं पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध जनपद के अलग अलग थानों में लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है.

Next Story