उत्तर प्रदेश

वर्दी पर सिपाही ने लगाया दाग आधी रात को रंगरेलियां मानते पकड़ा गया सिपाही

Shiv Kumar Mishra
8 Dec 2022 10:08 PM IST
वर्दी पर सिपाही ने लगाया दाग आधी रात को रंगरेलियां मानते पकड़ा गया सिपाही
x
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना महिलाओं समेत परिजनों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां

कौशाम्बी आधी रात को महिला के घर में घुसकर रंगरेलियां मना रहे सिपाही के पकड़े जाने के बाद सिपाही पर कार्यवाही करने के बजाय कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने महिला के परिजनों को लाठियों से पीट दिया है आधी रात को कड़ा धाम कोतवाली पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर महिला पुरुषों को पीटा है वीडियो बना रहे परिजनों के कई मोबाइल पुलिस ने छीन लिया है और सबूत डिलीट करा दिया है महिला के परिवार के तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली लाई और हवालात में डाल दिया है दोपहर बाद परिजनों को पुलिस ने शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के हब्बू नगर गांव का है।

बताया जाता है कि बीते कई महीने से कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र का एक सिपाही अपने वाहन को कोतवाली में खड़ा कर हब्बू नगर गांव प्रतिदिन पहुंच जाता है और एक महिला के घर घुसकर पूरी रात रंगरेलियां मानता है इस बात की जानकारी महिला के परिजनों को लगी उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी और महिला के घर में रंगरेलियां मनाने पहुँचे सिपाही को परिजनों ने मौके से रंगे हाथ पकड़ लिया जिस कमरे में महिला के साथ सिपाही अय्यासी कर रहा था उस कमरे के बाहर परिजनों ने कुंडी लगा ली जिससे दोनों भाग ना सके और मामले की सूचना हब्बू नगर चौकी पुलिस को दी आधी रात को मौके पर हब्बू नगर चौकी पुलिस पहुंची और उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी कड़ा धाम कोतवाल को दिया आधी रात को भारी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाल घटनास्थल पर पहुंच गए।

महिला के घर के अंदर से अय्याशी कर रहे सिपाही को पुलिस पकड़ कर बाहर लेकर आई उस समय सिपाही ने अपने मुंह में कपड़ा लपेट लिया था मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की करतूत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया लेकिन इसी बीच कोतवाल की ब्रेजा गाड़ी में बैठाकर आरोपी सिपाही को वहां से कोतवाली पुलिस ले आई मौके पर मौजूद महिला पुरुषों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने पीटा और इसी बीच वीडियो बना रहे तीन लोगों को पुलिस पकड़कर कोतवाली लाई वीडियो बना रहे लोगों के तीन मोबाइल को पुलिस ने छीन लिया पुलिस के वीडियो के सबूत डिलीट करा दिया मौके से पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस ने हवालात में डाल दिया इसके बाद फिर भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंची और अन्य पुरुष महिलाओं की तलाश करने में रात भर पुलिस दबिश देती रही।

लेकिन लोग इधर उधर भाग कर जान बचाते रहे पकड़े गए परिजनों को पुलिस ने दोपहर बाद शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है अय्याशी कर रहे सिपाही पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी है अय्यास सिपाही को बचाने के लिए थाने के लोग उतर आए हैं और पीड़ित परिजनों की जुबान बंद करने पर लगे हुए हैं योगीराज में पुलिसिया अत्याचार का एक नमूना फिर सामने देखने को मिला है खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाले सिपाही को बचाने में कड़ा धाम कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है इस प्रकरण में शासन प्रशासन ने जांच कराई तो अय्याशी करने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज होने के साथ-साथ कड़ा धाम पुलिस पर भी कठोर कार्यवाही होना तय है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story