- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kaushambi News:...
Kaushambi News: संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा के इकलौते बेटे की मौत, मृतक के जेब में मिला सुसाइड नोट प्रतीत कर रहा संदिग्धता
कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पानी टंकी के पास एक रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक आरपीएफ में दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए दशरथ लाल कोरी की बीते वर्ष मौत हो चुकी है दरोगा के मौत के 6 महीने बाद उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है रिटायर्ड दरोगा के 5 बेटी और एक बेटा है चार बेटियों की शादी हो चुकी है एक बेटी और एक बेटा घर पर रहते हैं बीती रात घर पर कुछ लोग रुके थे रात में राहुल उम्र 23 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है बताया जाता है कि राहुल ने पलंग के चद्दर से गांठ बांधकर आत्महत्या कर लिया है लेकिन चिकित्सकों की मानें तो आत्महत्या के लिए पलंग की चद्दर की लंबाई छोटी पड़ जाती है मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें राहुल ने लिखा है कि पापा मम्मी बहन को बहुत प्यार करता हूं मैं बेरोजगार हूं अपनी बहन की शादी कैसे करूंगा इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं यह पत्र भी संदिग्धता उत्पन्न कर रहा है
सेवानिवृत्त दरोगा का इकलौता पुत्र राहुल करोड़ो की संपत्ति का एकलौता मालिक था और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत ने तमाम सवाल छोड़ दिए हैं जिस पंखे से उसके आत्महत्या किए जाने की बात की जा रही है पंखे का पाइप और उसका पर नहीं टेड़ा हुआ है युवक के झूल जाने के बाद पंखे के पाइप और पर में इतनी ताकत नहीं होती कि वह बिना टेड़ा हुए रह जाए चद्दर की लंबाई आत्महत्या के लिए चिकित्सकों ने कम बताई है कही करोड़ों की संपत्ति का लालच राहुल की मौत का कारण नहीं बना है यह बड़ी जांच का विषय है और पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे होंगे