कौशाम्बी

Kaushambi's big news: सीडीओ के निरीक्षण में 17 कार्मिक मिले अनुपस्थित, रोका गया बेतन

Shiv Kumar Mishra
13 Dec 2022 7:45 PM IST
Kaushambis big news: सीडीओ के निरीक्षण में 17 कार्मिक मिले अनुपस्थित, रोका गया बेतन
x
विकास खण्डों की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में सीडीओ को मिली तमाम खामिया

कौशाम्बी डा0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 12 दिसम्बर को जनपद के समस्त विकास खण्डों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें तमाम खामिया प्रकाश में आयी कुल 17 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये है अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन रोका गया उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

विकास खण्ड मूरतगंज में मान सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं श्रीमती सीमा गुप्ता वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले विकास खण्ड कौशाम्बी में अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव लेखाकार अनुपस्थित मिले विकास खण्ड सिराथू मे अनिल कुमार मिश्र सहायक विकास अधिकारी सहकारिता दशरथ लाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत कपिल देव त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी स/क अंशू मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रदीप कुमार कुशवाहा लेखाकार अनुपस्थित पाये गये।

विकास खण्ड सरसवॉ में शिव कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनुपस्थित पाये गये विकास खण्ड चायल में रमाकान्त सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई वा रमेश कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनांक 07.12.2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहे है तथा देवेन्द्र प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी स/क दिनांक 12.12.2022 को अनुपस्थित पाये गये।

विकास खण्ड मंझनपुर में सतीश कुमार पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0 आशीष कुमार मिश्र अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा योगेन्द्र कुमार तकनीकी सहायक सरफराज आलम तकनीकी सहायक एवं अवधेश कुमार मौर्य ब्लाक समन्वय सोशल आडिट अनुपस्थित पाये गये।

विकास खण्ड नेवादा एवं विकास कड़ा में सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये अनुपस्थित पाये गये अधिकारी कर्मचारियों का दिनांक 12.12.2022 का वेतन अवरूद्ध करते हुए सीडीओ ने संबंधित खण्ड बिकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मन्तव्य सहित आख्या एक सप्ताह के अन्दर सीडीओ कार्यालय में उपलब्ध करायें कुल 17 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये है, जिनका वेतन रोका गया है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story