उत्तर प्रदेश

पहले प्रेमी को छोड़कर दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई विवाहिता

Shiv Kumar Mishra
27 Nov 2021 5:43 PM IST
पहले प्रेमी को छोड़कर दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई विवाहिता
x

कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र अमृतलाल से प्रेम विवाह कर के आठ वर्ष पूर्व घर आई महिला कैकसा देवी उम्र 26 वर्ष मुकेश को छोड़कर 23 नवंबर को दूसरे प्रेमी करन के साथ भाग गई है महिला के घर छोड़कर भाग जाने के बाद पहले प्रेमी मुकेश कुमार ने स्थानीय पुलिस चौकी और थाना पुलिस को तहरीर देकर पत्नी को बरामद करने की मांग की है.

मुकेश कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी कैकसा देवी जब घर से जा रही थी तो 12 हजार रुपए नगद और लगभग 40 हजार रुपए कीमत के जेवर वह साथ ले गई है दूसरे प्रेमी के साथ भागी महिला अपने दो छोटे छोटे बच्चों को घर पर पहले प्रेमी के पास छोड़ गई है मामले की तहरीर पहले प्रेमी ने पुलिस को दे कर महिला को बरामद करने की मांग की है.

मुकेश कुमार का कहना है कि महिला दिल्ली में दूसरे प्रेमी करन के साथ है लेकिन पुलिस उसे बरामद नहीं कर रही है मुकेश का कहना है कि इसके पहले कई बार और कैकसा देवी प्रेमी के साथ भाग चुकी है बताया जाता है कि प्रयागराज जिले के असरावे कला गांव की एक महिला से मुकेश ने 8 वर्षों पहले प्रेम विवाह किया था जिनके उत्तरा 4 वर्ष और सृष्टि 3 वर्ष दो संतानें हैं.

Next Story