उत्तर प्रदेश

जहर खिलाकर प्रेमी युगल की कर दी हत्या 

Shiv Kumar Mishra
30 Sept 2020 10:43 PM IST
जहर खिलाकर प्रेमी युगल की कर दी हत्या 
x
सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोधन का पुरवा का मामला 

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई गांव के मजरा लोधन के पुरवा के प्रेमी युगल को परिजनों का विरोध करना महंगा पड़ गया और अंततः परिजनों ने उन्हें जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया है प्रेमी युगल को जहर खिलाकर मौत देने वाले परिजन अब इसे आत्महत्या का रूप देने पर तुले हुए हैं थाना पुलिस भी प्रेमी युगल की मौत में असमंजस में फस गई है लेकिन मौके की परिस्थितियां और साक्ष्य प्रेमी युगल की मौत को हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं प्रेमी युगल की मौत की जानकारी मिलते ही अझुवा चौकी पुलिस के साथ-साथ सैनी थाना पुलिस और पुलिस आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बीते वर्ष प्रेमी युगल ने घर से भाग कर शादी की थी और जान बचाने के लिए वह मुंबई भाग गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें वापस अपने गांव लौटना पड़ा जहां लोगों ने उन्हें मौत दे दी है

घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के घुमाई गांव के मजरा लोधन पुरवा निवासी संजय सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र और इसी गांव की अनीशा देवी उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्री जयसिंह ने परिजनों की मर्जी के विपरीत गांव से भाग कर शादी कर ली थी बालिका के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन प्रेमी युगल ने आर्य समाज मंदिर से शादी कर उच्च न्यायालय का सहारा लिया और उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने उनका पीछा छोड़ा दो दिनों पूर्व बालिका का 164 का बयान भी अदालत में हुआ है जहां बालिका ने संजय को पति मानते हुए प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई है लगातार कई बार बालिका के परिजन बालिका और उसके प्रेमी पर हमला कर चुके हैं परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मंगलवार की रात में बालिका ने जहर खा लिया है जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसका पति उसे इलाज के लिए फतेहपुर ले गया था जहां उसकी मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद जब संजय शव को लेकर वापस गांव लौटा तो उसने भी जहर खा लिया जिससे दूसरे दिन उसकी भी मौत हो गई है परिजनों की मनगढ़ंत कहानी में तमाम झोल है पुलिस ने प्रेमी युगल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्रेमी युगल की मौत तमाम सवाल छोड़ रही है

आखिर सल्फास बेचने वाला कौन

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल की मौत सल्फास जैसे तीव्र जहर के खाने से हुई है अब अझुवा कस्बे में सल्फास बेचने वाला कौन है सल्फास बेचने वाले को पुलिस कर्रा कर सल्फास खरीदने वाले का पता लगा ले तो प्रेमी युगल की मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस ने सल्फास बेचने वाले को पूछताछ के लिए थाने नहीं बुलाया है जिससे पुलिसिया जांच की दिशा में सवाल खड़े हो रहे हैं

मौके से नहीं मिली की शीशी रैपर

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में यदि प्रेमी युगल ने सल्फास जैसे तीब्र जहर खाकर आत्महत्या किया है तो मौके पर जहर की शीशी रैपर आदि पड़े होना चाहिए लेकिन मौके पर जहर की शीशी रैपर घर पर कुछ नहीं मिला है आख़िर सल्फास खाकर जान देने वाला ब्यक्ति क्या शीशी रैपर भी निगल जाएगा यह बड़ी जांच का विषय है और घटनास्थल से शीशी रैपर गायब करने वाला कौन है प्रेमी युगल की मौत में यह भी जांच का एक अहम बिंदु है

विवाहिता तो नहीं जाएगी जहर खरीदने

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल के जहर से मौत के मामले में जिस तरह से परिजनों द्वारा बयानबाजी की जा रही है वह तमाम सवालों से घिरी है आखिर नवविवाहिता युवती बाजार से सल्फास जैसे जहर खरीदने तो नहीं जाएगी और यदि युवती जहर खरीदने नहीं गई तो उसको सल्फास लाकर देने वाला वह व्यक्ति कौन है यह पुलिसिया जांच का बड़ा विषय है लेकिन इस ओर भी अभी तक पुलिस की जांच दिशा नहीं बढ़ सकी है

कहीं बार-बार हमला करने के पीछे जहर खिलाने का तो नहीं था उद्देश

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल की जहर से मौत के बाद तमाम रहस्यमय सवाल पनप रहे हैं प्रेमी युगल पर लगातार हमले हो रहे थे और पुलिस मौन थी सोमवार और मंगलवार को भी प्रेमी युगल के साथ मारपीट की गई थी इसके पूर्व भी कई बार मारपीट की गई थी ग्रामीणों ने आशंका जताई है की मारपीट करने के पीछे भी बड़ी साजिश थी और उन्हें जबरदस्ती मारपीट कही जहर खिला दिया गया हो जिससे प्रेमी युगल की मौत हो गई है लेकिन इस पर भी पुलिसिया जांच की दिशा अभी तक नहीं बढ़ सकी है

बालिका के पिता ने क्यों बदली तहरीर

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में जहर से प्रेमी युगल की मौत के मामले में बालिका के पिता ने पहले तो युवक के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया था पूरे गांव में चिल्ला चिल्ला कर लड़के के पिता पर हत्या करने का आरोप लगा रहा था और इस बात की तहरीर भी पुलिस को उसने दी थी लेकिन पहले दी हुई तहरीर को बालिका के पिता ने वापस ले लिया और फिर यह कहा है कि उसकी बेटी ने आत्महत्या कर लिया है आखिर पिता की तहरीर बदलने के पीछे क्या साजिश है यह भी बड़ी जांच का विषय है

जान का खतरा भापकर प्रेमी युगल भाग गए थे बाहर

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में जहर खाने से जिस प्रेमी युगल की मौत हुई है वह पहले से ही अपनी जान का खतरा बता रहे थे कई बार यह बात उन्होंने पुलिस के सामने भी रखी थी लेकिन पुलिस से भी प्रेमी युगल को मदद नहीं मिल सकी कई बार प्रेमी युगल के साथ मारपीट भी की गई लेकिन पुलिस ने कभी मामला दर्ज नहीं किया और अंततः प्रेमी युगल की जहर से मौत हो गई अब सवाल उठता है कि दो दिन पहले अदालत में अपने पति के साथ रहने का बयान देने वाली बालिका क्यों आत्महत्या करेगी यदि उसका प्रेमी के साथ विरोध था तो दो दिन पहले वह अदालत में ही अपने बयान में इस बात को दर्ज कराती लेकिन इस ओर भी पुलिसिया जांच की दिशा अभी तक नहीं बढ़ सकी है

बिना साक्ष्य पुलिस कैसे कहने लगती है आत्महत्या की बात

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल की मौत के बाद बिना साक्ष्य के पुलिस इसे आत्महत्या करार देने लगी है आखिर तमाम साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं तो उन साक्ष्य को नकारते हुए पुलिस क्यों आत्महत्या की बात कर रही है आखिर पुलिस का काम अपराधियों और अपराधों पर अंकुश लगाना है लेकिन पुलिस अपराधों पर पर्दा डालने पर लगी है जिससे अपराधी बच जाते है और पुलिस का यह रवैया एक बड़ी जांच का विषय है इस मामले में भी जांच हुई तो रोज होने वाले पुलिस के खेल उजागर होंगे संजय सिंह और अनीशा की मौत के इस मामले के अलावा भी तमाम ऐसे मामले हैं जिनमें तमाम हत्या के साक्ष्य होने के बाद भी पुलिस आत्महत्या साबित करने पर तुली हुई है

रामप्रसाद गुप्ता पत्रकार

Next Story