कौशाम्बी

विवाहिता ने मोबाइल और नकदी छीनने का सास ससुर पति के साथ चचिया ससुर पर लगाया आरोप

Shiv Kumar Mishra
3 Sept 2022 12:58 PM IST
Facebook Love story,  Haryana,  Bihar ,Samastipur, Facebook Love story hindi news, Haryana breaking news , Bihar latest update,Samastipur news, Bihar news ,Bihar hindi news
x

Facebook Love story, Haryana, Bihar ,Samastipur, Facebook Love story hindi news, Haryana breaking news , Bihar latest update,Samastipur news, Bihar news ,Bihar hindi news 

विवाहिता को मारपीट कर ससुरालियों ने मायके भगाया

कौशाम्बी सरकार के तमाम सख्ती के बाद भी दहेज लोभियों का लोभ कम नहीं होता दिखाई दे रहा है दहेज की डिमांड को लेकर जिले में आए दिन विवाहिताओ का उत्पीड़न होता है ससुराली जनों द्वारा आए दिन मारपीट कर विवाहिता का उत्पीड़न किया जाता है इन दिनों दहेज लोभी एक सास ससुर पति की चर्चा फिर जिले में तेजी से है।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के असद उल्लाह पुर रोही निवासी परवेज अहमद की पुत्री अमरीन बानो की शादी 2 वर्ष पूर्व पिपरी थाना क्षेत्र के महमूदपुर मनौरी निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र नसीम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही दहेज कम मिलने की बात कहकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया विवाहिता के साथ गाली गलौज मारपीट होने लगी रोज-रोज की मारपीट और गाली-गलौज से पीड़ित विवाहिता ने मामले की सूचना मायके में दी मायके वालों ने ससुरालियों से बात कर दोबारा दहेज देने में असमर्थता जताई।

लेकिन उसके बाद भी दहेज लोभियों की डिमांड कम नहीं हुई 25 अगस्त को फिर विवाहिता अमरीन परवेज के साथ सास ससुर पति ने मारपीट किया है उसके पास मौजूद साढ़े छह हजार रुपए नगद और उसका मोबाइल ससुरालियों ने छीन लिया है और धक्के मारकर ससुराल से विवाहिता को भगा दिया है विवाहिता का चचिया ससुर समाजवादी पार्टी का नेता है और वह लगातार विवाहिता के पति ससुर और सास को पुलिस से बचाने में लगा है सपा नेता के दबाव के चलते पिपरी पुलिस विवाहिता को न्याय नहीं दे पा रही है।

रोज-रोज ससुरालियों की मारपीट गाली-गलौज अत्याचार से मजबूर विवाहिता अपने मायके पहुंची और रो-रोकर ससुरालियों के अत्याचार को बताया जिस पर अत्याचारी ससुरालियों के विरुद्ध विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

Next Story