उत्तर प्रदेश

पैदल चलकर लोगो से मिलने घर घर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी

Shiv Kumar Mishra
25 Nov 2020 4:37 PM IST
पैदल चलकर लोगो से मिलने घर घर पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी
x
नगर में जगह-जगह हुआ मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

कौशाम्बी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी 24 नवंबर को जिले के विभिन्न कस्बों नगरों में घूमे और लोगों से उन्होंने मुलाकात की इस दौरान जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत हुआ 24 नवंबर की आधी रात को वह मंझनपुर में आकर रुके और सुबह 25 नवंबर को जैसे ही वह सड़क पर निकले पहले से सड़क पर उनके इंतजार में खड़ी जनता ने उन्हें माला पहना कर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया नंदी मंत्री जिंदाबाद के नारों से नगर गूंज उठा

मंझनपुर कस्बे में बैजनाथ केसरवानी उर्फ कल्लू पत्रकार के घर पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ और मंत्री कल्लू पत्रकार के घर के अंदर गए और वहां उन्होंने काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर कल्लू पत्रकार से वार्ता की वहीं पर उन्होंने जलपान किया इसके बाद वह नगर के अंशुल केसरवानी के घर पहुंचे फिर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओसा करारी टेवा कुम्हियावा सहित विभिन्न स्थानों पर मंत्री लोगों से मिलने पहुंचे इसी बीच उन्होंने करारी कस्बे में गेस्ट हाउस का उद्घाटन भी किया जिले में भ्रमण के दौरान जिले की आम जनता से प्यार कौशाम्बी जिले के लोगों से आत्मीयता का लगाव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को कस्बा गांव घूमने पर विवश कर दिया जिले में मंत्री को अपनेपन का भरपूर प्यार मिला लोगों ने उनको माल्यार्पण कर गर्मजोशी से जहां उनका स्वागत किया वहीं लोगों ने उन्हें गले लगा कर अपनापन का परिचय दिया

तमाम लोगों ने मंत्री के पैर छू करके उनसे अपनत्व का परिचय दिया इस बीच मंत्री ने भी जिले के लोगों के बीच अपनेपन का एहसास कराया और भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जिले में कई लोगों के घरों के अंदर भी गए और परिजनों से भी मिले मंगलवार के बाद बुधवार को भी पूरे दिन नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए गांव कस्बा नगर चौराहा में उनका काफिला घूमा पैदल चलकर मंत्री ने लोगों से मुलाकात की वह घर-घर लोगों के पहुँचे लोगों का उन्होंने हालचाल जाना उनके दुख दर्द को साझा किया मंत्री के इस अपनेपन को देखकर आम जनता भी उनके सरल और मिलनसार स्वभाव पर उनके गुणगान की चर्चा करती रह गई और पूरे दिन मंत्री का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत हुआ

कौशांबी जिले का यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश सरकार का कोई मंत्री लोगों के घर घर पहुंचा है और लोगों के घरों के अंदर जाकर उन्होंने लोगों के हाल-चाल को जाना है मंत्री के इस अपनेपन ने लोगों के अंदर उनके प्रति प्रेम को बढ़ा दिया है मंत्री के भ्रमण के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी मदनलाल केसरवानी व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अरविंद केसरवानी परमेश कुमार गुड्डा राजेश केसरवानी उमेश केशरवानी राजन केशरवानी मोहित केसरवानी शिव बाबू केसरवानी राकेश केसरवानी उर्फ बच्चा उज्जवल केसरवानी अमरेश केसरवानी दुर्गेश केसरवानी अशोक मोदनवाल अरुण केसरवानी मोहनलाल केसरवानी पप्पू मोदनवाल सुबोध केसरवानी मूलचंद मोदनवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

उज्ज्वल केशरवानी

Next Story