उत्तर प्रदेश

उधार में दिए रुपए वापस मांगने पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से किया हमला

Vikas Kumar
22 Nov 2017 3:55 PM IST
उधार में दिए रुपए वापस मांगने पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से किया हमला
x

कौशाम्बी के सिराथू तहसील में सैनी थाना क्षेत्र के पथरावा में रविवार की शाम को उधार में दिए रुपए वापस मांगने पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा। कुल्हाड़ी सिर पर लगने से गंभीर चोटें आई। शोर मचने पर गांव के लोगों ने मामला शांत कराया।

दरअसल पथरावा निवासी सुरेश कुमार ने गांव के ही रामचंद्र को महीनेभर पहले 500 रुपये उधार दिया था। रविवार की शाम को सुरेश रामचंद्र के घर रुपये वापस लेने पहुंचा। रामचंद्र ने टालमटोल किया तो सुरेश ने कहा कि उसको जरूरत है। इसको लेकर कहासुनी हो गई।

इस पर रामचंद्र ने राजेश व अपनी पत्नी की मदद से हमला बोल दिया। सुरेश को घेरकर लाठी-डंडा से पीटा गया। इसी बीच किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। सुरेश की चीख-पुकार सुन गांव के लोग भागकर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच की। सोमवती ने रामचंद्र व अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।-

रिपोर्ट- नितिन अग्रहरि

Next Story