- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- भाभी के साथ आपत्तिजनक...
भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पड़ोसी को देखकर आशा की ननंद का खून खौल उठा
कौशाम्बी प्रेमी की बाहों में अपनी भाभी को देख कर उसकी ननद ने आपा खो दिया और उसने आवेश में आकर भाभी के प्रेमी पर चापड़ से हमला कर दिया है. जिससे भाभी का प्रेमी घायल हो गया है घायल प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है'
घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के सेउढा गांव निवासी सुरेश हेला गांव के ही कमलेश रैदास की पुत्रवधू आशा (परिवर्तित नाम) से प्रेम करता है. आशा अपने पति से संतुष्ट नहीं है. जिसके चलते आशा और सुरेश हेला का अक्सर एकांत में मिलन होता है. मंगलवार को लगभग 4:00 बजे दिन में सुरेश हेला अपनी प्रेमिका आशा से मिलने उसके घर पहुंच गया. दोनों प्रेमी युगल आपत्तिजनक स्थिति पर थे. घर के भीतर दोनों को आपत्तिजनक स्थिति पर देखकर आशा की ननंद आक्रोशित हो गई और उसने अपने भाभी के प्रेमी पर चापड़ से हमला कर दिया.
ननंद के हमले से सुरेश जान बचाकर भागने लगा. लेकिन इसी बीच आशा की ननंद ने सुरेश पर चापड़ से हमला कर दिया है. इस प्राणघातक हमले में सुरेश को गंभीर चोटें आई हैं. प्रेमी के बाहों में झूल रही भाभी को देखकर उसकी ननंद बौखला गई है और यह बात उसकी ननंद को ठीक नहीं लगी कि भाभी उसके भाई को छोड़कर प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाए. जिससे उसने भाभी के प्रेमी पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है.