- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- ट्रैन के चपेट में आने...
ट्रैन के चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत
कौशाम्बी कोखराज थाना के अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के जीवनगंज रेलवे क्रोसिंग 10 नंबर गेट में फाटक पार करने के चक्कर में ट्रैन की चपेट में एक बृद्ध ब्यक्ति आ गया है जिससे वृद्ध व्यक्ति हादसे में गंभीर घायल हो गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां बृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्ना लाल उम्र लागभग 65 वर्ष पुत्र गुरुदीन निवासी कस्बा सरायअकिल थाना सरायअकिल बुधवार की सुबह 6 बजे वह अपने लड़के के साथ बाइक से गंगा नहाने जा रहे थे जीवनगंज रेलवे10 नंबर गेट पर जैसे ही बाइक सवार पिता पुत्र पहुचे तो बिना फाटक खुले ही लड़के ने बाइक को पार कर लिया मगर वृद्ध व्यक्ति लाइन क्रॉस न कर सका।जिससे वृद्ध व्यक्ति आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।
ट्रेन हादसे में वृद्ध व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है हादसा देख आस पास के ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए आनन् फ़ानन में ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया।सूचना पाते ही मौके पर पहुची एम्बुलेंस ने घायल वृद्ध व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पी०एच०सी० मूरतगंज पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने पन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए हैं और दहाड़ मार कर रो रहे हैं
समीर अहमद पत्रकार