उत्तर प्रदेश

हत्या लूट एवं भाई की संपत्ति को बेचने वाले आरोपी को 5 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं भेज सकी जेल

Shiv Kumar Mishra
3 Dec 2022 7:54 PM IST
हत्या लूट एवं भाई की संपत्ति को बेचने वाले आरोपी को 5 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं भेज सकी जेल
x

कौशांबी। सिया दुलारी पत्नी जगदेव प्रसाद ग्राम निवासी मोहम्मद अरब पुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर ने अपनी बेटी पूजा का विवाह करीब 6 साल पहले गंगाराम पुत्र शीतला प्रसाद गांव निवासी नगिया मई थाना सैनी जनपद कौशांबी के साथ किया था शादी के बाद पूजा अपने ससुराल में बड़े हाव भाव से रह रही थी भाई भाई के बटवारा के खुन्नस में पूजा देवी के जेठ लवलेश कुमार जो पेसे से वकील हैं वकील के मद में पूजा देवी को अपने कब्जे में करना चाहा।

पूजा देवी ने आपबीती अपने मां से बताती मां ने जा कर के लवलेश कुमार को समझाया और बुझाया इस खुन्नस पर पूजा देवी की लड़की का बर्थडे था ।बर्थडे में पूजा की मां और भाई 29 /01/ 2017 को आए थे सुबह लवलेश ने पूजा के भाई शंकरलाल जो कक्षा 9 में पढ़ता था उसका अपहरण कर हत्या कर दी जिसकी लाश गांव के ही तालाब में दो 2 /2/17को बरामद हुई सैनी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 96 / 17 धारा 363 /302/ 201 आईपीसी का अभियोग थाना सैनी में पंजीकृत किया।

किंतु सैनी पुलिस ने अभी तक आरोपी को जेल नहीं भेज सकी जिससे आरोपी का हौसला बुलंद है भुक्तभोगी ने थाना सैनी, पुलिस अधीक्षक कौशांबी ,एडीजी प्रयागराज और डीजीपी लखनऊ तक अपनी फरियाद लगाई लेकिन भुक्तभोगी की फरियाद की सुनाई कहीं नहीं हुई भुक्तभोगी की सुनाई न होने पर अपना हाथ पाव समेट कर बैठ गई जिससे आरोपी का हौसला और बुलंद हो गया भुक्तभोगी ने बताया कि अभी तक सैनी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विवेचना तक नहीं की है इससे आरोपी और उत्पात मचा रहा है।

आरोपी का भाई गांव में अपने दादा की जमीन खरीद कर आवास बनवाया था जो आवास ग्राम प्रधान द्वारा दी गई थी आवास नम्बर 008052001805200031 है भुक्तभोगी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता है भुक्तभोगी ने आवास का पैसा निकाल कर अपने दादा की खरीदी गई जमीन पर आवास बनाया जिसकी चौहद्दी पूरब में रास्ता पश्चिम में गया प्रसाद की शेष भूमि उत्तर में रास्ता और तालाब दक्षिण में शीतला प्रसाद का मकान है इस पर भी आरोपी ने अपने भाई को मारकर गांव से भगा दिया और आरोपी का आवास सहित जमीन पर कब्जा कर जमीन और आवास को बेच दिया जो कि गांव की ही रेखा देवी पत्नी ज्ञान प्रकाश ने उक्त जमीन को खरीदा है जिसके गवाह में छोटेलाल पुत्र बुद्धू राम और केशव लाल पुत्र महादेव गांव निवासी नगिया मई के हैं।

इनसे दूरभाष पर बात की गई इन्होंने अनजाने की बात कही और साथ ही इतना ही नहीं यदि आरोपी का रिकॉर्ड निकाला जाए तो हत्या,लूट और अपहरण के 15 मुकदमे से कम नहीं है लेकिन सैनी पुलिस खामोश होकर बैठी हुई है आखिर इतना बड़ा दोषी को जेल नहीं भेजा गया क्या कौशांबी को भी बिकरू कांड बनाया जाएगा अगर ऐसा होता है तो इसके जिम्मेदार सैनी पुलिस होगी।

Next Story