- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बसपा नेता के भाई की...
बसपा नेता के भाई की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के छबिलवापुर गांव में 26 अगस्त की रात आबू साइमा की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद हत्यारों ने लाश को गांव के बाहर गंगा कछारी क्षेत्र के खेत में फेंक दिया था। दूसरे दिन सुबह खेत जा रहे किसानों ने आबू साइमा की लाश देखी मामले की सूचना पुलिस को दी।
मृतक बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद का छोटा भाई है। हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस कप्तान सहित कई थाने की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची इस हत्याकांड के खुलासे में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर हत्याकांड खुलासा का प्रयास किया। इसी बीच पुलिस को मालूम चला कि छबिलवापुर गांव के नंदू पासी की बहन से मृतक प्यार करता था यह बात नंदू को अच्छी नहीं लगती थी।
इसी बात को लेकर नंदू ने अपने साथी कमलेश पासी के साथ मिलकर आबू साइमा को खेत की ओर बुला ले गया और गला घोटकर उसकी हत्या कर खेत में लाश फेंक दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कमलेश पासी और नंदू पासी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
राजकुमार पत्रकार