कौशाम्बी

मुकदमा दर्ज करने के बाद बलात्कारी को गिरफ्तार करना भूल गई पूरामुफ्ती पुलिस

Shiv Kumar Mishra
14 Sept 2023 2:46 PM IST
मुकदमा दर्ज करने के बाद बलात्कारी को गिरफ्तार करना भूल गई पूरामुफ्ती पुलिस
x
रेप की घटना को 8 महीने बीत जाने के बाद बलात्कारी को गिरफ्तार करने के लिए अफसरो ने भी थाना पुलिस को नहीं दिलाया याद

प्रयागराज जनपद प्रयागराज के पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिक बालिका को 20 दिसंबर की शाम 6:00 बजे बोलेरो वाहन से अगवा करके चार लोग झलवा लेकर गए और झलवा में सुनसान जगह में बारी बारी से चारों दरिंदो ने दलित नाबालिक बालिका के साथ दरिंदगी की बदहवास हालत में दरिंदों की चंगुल से किसी तरह बालिका जान बचाकर भागी और रास्ते में दूसरी महिला के फोन से उसने परिजनों को फोन किया।

घटना के बाद अपनी मां के साथ बदहवास बालिका पूरामुफ्ती थाना पुलिस के पास पहुंची गंभीर घटना को देखते हुए थाना पुलिस ने आरोपी गोरेलाल वा भैया जी वा बोनी और शुभम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (छ ) सहित लैंगिक अपराधों के अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 381 सन 2022 दर्ज कर लिया लेकिन तमाम प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया था।

थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर आला अधिकारियों के चौखट पर बालिका की मा ने फरियाद की जिस पर अधिकारियों ने दरिंदो को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया अफसरो के निर्देश पर गोरेलाल और भैया जी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन बोनी और शुभम के बारे में थाना पुलिस ने अफसरो को यह बताया कि दोनों मौके से फरार है गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है घटना में प्रयोग की गई बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में नहीं लिया।

नाबालिक बालिका से सामूहिक बलात्कार की घटना को धीरे-धीरे 8 महीने से अधिक बीत चुके हैं रेप के आरोपी बोनी और शुभम पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं गिरफ्तारी के प्रयास की बात करने वाली थाना पुलिस 8 महीने के बाद भी रेप के आरोपी बोनी और शुभम की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है या फिर थाना पुलिस बलात्कारियों के आगे घुटने टेक चुकी है और उनकी गिरफ्तारी नहीं करना चाहती है यह बड़ी जांच का विषय है।

लेकिन आठ महीने के बीच मे बलात्कारी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस को याद दिलाना पुलिस अफसरों ने भी उचित नहीं समझा है जिससे थाना पुलिस बेलगाम है और दो आरोपियों के गिरफ्तारी आठ महीने बाद भी नहीं हो सकी जिससे प्रयागराज जिले की पुलिस की बेहतर पुलसिंग व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Next Story