कौशाम्बी

पीडब्ल्यूडी ने आधी अधूरी नाली निर्माण कर सरकार की कार्यशैली पर लगाया प्रश्न चिन्ह

Shiv Kumar Mishra
10 July 2023 7:57 PM IST
पीडब्ल्यूडी ने आधी अधूरी नाली निर्माण कर सरकार की कार्यशैली पर लगाया प्रश्न चिन्ह
x
मानक बिहीन घटिया क्वालिटी के नाली का निर्माण करने वाले और उद्देश्य बिहीन नाली बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निलंबित करने की मांग

कौशांबी: लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से नाली और सड़क का निर्माण कर सरकारी खजाने से रकम निकालने में लगे हैं जिससे विभाग द्वारा बनाई जा रही नाली उपयोग में आने लायक नहीं है नाली समतल नहीं बनाई जा रही है टेडी मेडी नाली बनाने से पानी का बहाव नहीं होगा और नाली का उपयोग आम जनता को नहीं मिल पाएगा कल्यानपुर बाजार में जगह-जगह जलभराव होता था जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए बाजार में नाली निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई।

लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नाली निर्माण करने में कम सरकारी रकम निकल में अधिक व्यस्त दिखाई पड़ रहे हैं जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानक बिहीन घटिया क्वालिटी के नाली का निर्माण करने वाले और उद्देश्य बिहीन नाली बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निलंबित करते हुए मानक के अनुसार उपयोग आने लायक नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।

सिराथू तहसील के अंतर्गत कल्यानपुर बाजार से निधियावां गांव की तरफ पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण कार्य हो रहा है। जो कि पीडब्ल्यूडी द्वारा आधी अधूरी नाली का निर्माण किया जा रहा है और मानक विहीन तरीके से कार्य किया जा रहा है।जिसकी वजह से पानी अपने अपने स्थान पर भरा रहेगा ,कही ऊंची कहीं नीची तल होने की वजह से पानी के बहाव का रास्ता क्लियर नही है मनमाने तरीके से पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्य कराया जा रहा है।नाली की बात करे तो कही कही बना रहे है और काफी जगहों को छोड़ दे रहे है।

जिससे कल्यानपुर बाजार वासियों में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है।क्योंकि पहले नाली निर्माण होना था फिर आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है लेकिन नाली निर्माण कार्य को बंद करके सड़क निर्माण किया जा रहा है सिराथू तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे कल्याणपुर बाजार की तरफ बाजार के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करा कर मानक के अनुसार नाली और सड़क बनाए जाने की मांग की है

Next Story