- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जान बचाकर भागे...
जान बचाकर भागे जल्दबाज, मालगाड़ी से दबकर मोटरसाइकिल हुई चकनाचूर
कौशाम्बी सिराथू रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों की जल्दबाजी से बड़ा हादसा होते होते साफ साफ बंच गया है इस हादसे में मोटरसाइकिल रेलगाड़ी में फस गई और चकनाचूर होने के साथ-साथ बाइक में आग लग गई है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी रेलवे पुलिस को दी गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार सिराथू रेलवे फाटक बंद है कुछ जल्दबाज किस्म के लोग पटरी पार करने के उद्देश्य से जबरिया गाड़ी चढ़ा उठा कर ट्रैक पार निकल कर रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहे थे स्थानीय लोगों के अनुसार एक मोटरसाइकिल साइकिल में सवार दो लोगों ने ट्रेन नजदीक आते देख कर भी जल्दबाजी में रेलवे फाटक पार करने का प्रयास किया
लेकिन इसी बीच तेज गति से रेलगाड़ी नजदीक आ गई बाइक सवारों और रेलगाड़ी में कुछ फासला ही बचा था जिससे बाइक सवार घबरा गए और रेलवे ट्रैक पर ही गाड़ी छोड़कर वह दोनो अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। मालगाड़ी के साथ बाइक घिसटते हुए आगे बढ़ी और बाइक में आग लग गयी चालक ने मालगाड़ी रोक कर रेलवे पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची सिराथू चौकी पुलिस ने भी मौका मुआयना किया छतिग्रस्त मोटरसाइकिल ट्रैक से बड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर हटाकर मालगाड़ी रवाना किया पुलिस ने मोटरसाइकिल सवारों की खोजबीन की लेकिन काफी खोजबीन के बाद मोटरसाइकिल सवारों का पता नही चल पाया।।
सन्तलाल मौर्य