उत्तर प्रदेश

ट्रक की टक्कर से स्कूली छात्र गंभीर घायल,परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती

Shiv Kumar Mishra
22 Sept 2023 11:31 AM IST
ट्रक की टक्कर से स्कूली छात्र गंभीर घायल,परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
x

कौशांबी सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा नवीन मंडी समिति के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे छात्र को ट्रक ने टक्कर मार दिया है जिससे छात्र गंभीर घायल हो गया।

सौरभ पाल उम्र तकरीबन 12 वर्ष पुत्र श्रवन कुमार पाल निवासी जोरावर पुर जय मां दुर्गे इंटर कालेज अमिरता पर का 6 वीं का छात्र है प्रतिदिन की भांति सौरभ आज शुक्रवार को स्कूल जा रहा था सड़क पार करते समय राष्ट्रीय राजमार्ग नवीन मंडी समिति के पास तेज रफ्तार ट्रक नंबर H R 38A F0380 ने टक्कर मार दिया।

जिससे छात्र के बायां हाथ पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गया दुर्घटना से छात्र शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आई है सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।मौके पर पहुंचे परिजन बेहतर उपचार हेतु घायल छात्र को फतेहपुर ले गए हैं अझुवा चौकी पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है।

Next Story