कौशाम्बी

BREAKING NEWS: पुलिस विभाग में एसपी ने किया बड़े फेरबदल, मलाईदार पद से हटाए गए कई थानेदार

Shiv Kumar Mishra
28 Feb 2023 4:09 PM IST
BREAKING NEWS: पुलिस विभाग में एसपी ने किया बड़े फेरबदल, मलाईदार पद से हटाए गए कई थानेदार
x
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने दर्जन भर थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है

कौशाम्बी। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने दर्जन भर थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है रमेश पटेल प्रभारी निरीक्षक पश्चिम शरीरा को पश्चिम सरीरा से हटाते हुए इन्हें कोखराज थाना का प्रभारी बनाया गया है अभी तक कड़ा धाम थानाध्यक्ष रहे अभिलाष तिवारी को थानाध्यक्ष कड़ा धाम से हटाते हुए थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है पीआरओ में तैनात रहे प्रिंस दीक्षित को पीआरओ से हटाते हुए थानाध्यक्ष कड़ा धाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है

प्रभारी निरीक्षक थाना मोहब्बतपुर पइंसा विनोद कुमार सिंह को थाना से हटाते हुए क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है और मंझनपुर कोतवाली के पुलिस चौकी प्रभारी दीवर कोतारी में तैनात रहे रजनी कांत राजपूत को थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा की जिम्मेदारी पुलिस कप्तान ने सौंपी है

प्रभारी निरीक्षक पिपरी विनीत सिंह को पिपरी थाने से हटाते हुए इन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना सराय अकिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है और हिनौता पुलिस चौकी इंचार्ज रहे श्रवण कुमार को थानाध्यक्ष पिपरी के पद पर स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए गए हैं

चंद्रभूषण मौर्य थानाध्यक्ष करारी को थाना से हटाते हुए एसपी ने चन्द्र भूषण मौर्या को पीआरओ द्वितीय की जिम्मेदारी दी है और प्रभारी सम्मन सेल से गणेश प्रसाद सिंह को हटाते हुए प्रभारी निरीक्षक करारी के पद पर भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं

प्रभारी निरीक्षक कौशांबी रमाशंकर सरोज को भी थाने से हटा दिया गया है और उन्हें चुनाव सेल प्रभारी बनाया गया है कौशांबी थानेदार रमाशंकर सरोज के स्थान पर अभी तक जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे महेश चंद को प्रभारी निरीक्षक कौशांबी का दायित्व सौंपा गया है

अभी तक थाना अध्यक्ष सैनी के पद पर रहे भुवनेश चौबे को थाने से हटा कर एसपी पीआरओ प्रथम की जिम्मेदारी दी गई है और उनके स्थान पर पुलिस लाइन से सुभाष चौरसिया निरीक्षक को प्रभारी निरीक्षक थाना सैनी के पद पर स्थानांतरित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने जारी किए हैं-

सुशीला तिवारी प्रभारी महिला थाना को थाना से हटाने का आदेश देते हुए प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया है और महिला आयोग एवं बाल सुरक्षा संगठन से गायत्री सिंह को प्रभारी महिला थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गणेश साहू पत्रकार

Next Story