उत्तर प्रदेश

ननिहाल जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, सूचना मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजन

Shiv Kumar Mishra
10 Dec 2022 2:39 PM IST
ननिहाल जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, सूचना मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजन
x
बाइक चला रहा युवक हादसे में हुआ गंभीर घायल

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के सिरोही टोल प्लाजा के पास बाइक सवार दो लोगों को तेज गति ट्रक ने कुचल दिया है जिससे घटनास्थल पर एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई है बाइक चला रहा युवक हादसे में गंभीर घायल है हादसा देख कर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे में मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या था मामला

घटना क्रम के मुताबिक शनिवार की दोपहर कोखराज थाना क्षेत्र के आदमपुर नादिरअली गांव की रहने वाली करीना त्रिपाठी उम्र 21 वर्ष पुत्री सुरेश त्रिपाठी अपने गांव के श्यामू सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र भागवत सिंह के साथ बाइक से अपने ननिहाल प्रतापगढ़ जनपद के हथगवा जा रहे थे बाइक सवार गांव से 5 किलोमीटर दूर कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे कि अनियंत्रित तेजगति ट्रक चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया बाइक से गिरकर छात्रा ट्रक के चक्के के नीचे आ गए जिससे घटनास्थल पर छात्रा करीना त्रिपाठी की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई साथ में रहे युवक श्यामू सिंह हादसे में गंभीर घायल हैं।

सूचना पुलिस को दी

हादसा देख कर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मृतक की शिनाख्त कराकर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस ने एंबुलेंस के सहारे घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Next Story