
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जिला पंचायत इण्टर...
उत्तर प्रदेश
जिला पंचायत इण्टर कालेज में दबंग से छात्र व शिक्षक परेशान, शिक्षकों ने DIOS से की शिकायत
Special Coverage News
28 Sept 2018 10:15 PM IST

x
स्थानीय लोगों व शिक्षकों के अनुसार एक व्यक्ति विद्यालय मे आ कर अनैतिक कार्य को संचालित किया करता है?
शशांक मिश्रा
कौशांबी : शिक्षण संस्थानों में अराजक तत्वों की तिरछी नजरें संस्थानों की छवि धूमिल हो रही है. एक ऐसा ही मामला कौशांबी के पश्चिमशीरौरा के जिला इंटर कालेज में प्रकाश में आया है. स्थानीय लोगों व शिक्षकों के अनुसार एक व्यक्ति विद्यालय मे आ कर अनैतिक कार्य को संचालित किया करता है तथा विद्यालय के शिक्षको को अपमानित करता है और मारने की धमकी, जबरन कब्जा करने की धमकी, विद्यालय के बाहर से गाली गलौज करना ये आये दिन की घटना हो गई है.
जिला इंटर कालेज के शिक्षक ,छात्र उक्त व्यक्ति से परेशान हैं आज विद्यालय के कर्मचारी शिक्षको ने जिला विद्यालय निरीक्षक को संबोधित हस्ताक्षरीत शिकायत पत्र जारी कर कार्यवाही की मांग की है.
Next Story