- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बाइक बचाने के चक्कर...
बाइक बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी टवेरा और ....
नारा कौशांबी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा पुलिस चौकी अंतर्गत सेवक़ूपुर गांव तिराहे के पास एक अनियंत्रित बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टवेरा चालक गड्ढे में कूद गया है. जिससे टवेरा पलट गई है.
इस हादसे में बाइक चालक और टवेरा में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक चक नारा गांव निवासी सुभाष पुत्र गजराज बाइक से मंझनपुर की तरफ आ रहे थे जैसे ही वह सेवक़ूपुर मोड़ के पास पहुंचे. बिना सड़क देखें उन्होंने गाड़ी मोड़ दिया पीछे की दिशा धाता क्षेत्र के श्याम नारायण अपने दो अन्य साथियों मोहम्मद इमरान और रेहान के साथ टवेरा से मंझनपुर की तरफ आ रहे थे .
लेकिन सड़क पर तेज गति से अचानक बाइक के आने से टवेरा चालक नियंत्रण खो दिया और बाइक को बचाने के चक्कर मे टवेरा गड्ढे में पलट गया इस हादसे में मामूली चोटे लोगों को आई है सूचना पाकर स्थानीय चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है