कौशाम्बी

कौशाम्बी में जमीनी विवाद के चलते शिक्षक को मारी गोली

Shiv Kumar Mishra
25 Jun 2020 5:17 AM GMT
कौशाम्बी में जमीनी विवाद के चलते शिक्षक को मारी गोली
x
जमीनी विवाद में चल रहा था समझौते का प्रयास जो नहीं हो सका.

कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव में आज सुबह खेतों की ओर जा रहे एक शिक्षक को गोली मार दी गई है जिससे शिक्षक घायल हैं घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जानकारी पाते ही घटनास्थल पर सराय अकिल पुलिस पहुंची है लेकिन शिक्षक पर गोली मारने वाले हमलावर उसके पहले ही घर छोड़कर फरार हो गए हैं

घटनाक्रम के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव निवासी प्रवीण कुमार पुत्र अमृत लाल इलाके के एक इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं गुरुवार की सुबह लगभग 5:30 वह खेतों की ओर जा रहे थे अभी वह घर से कुछ आगे बढ़े थे कि एक घर के सामने बैठे लोगों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया

बताया जाता है कि हमलावरों ने शिक्षक को तीन गोली मारी लेकिन गोली की आवाज सुनकर शिक्षक जान बचाकर दूसरे के घर घुस गए लेकिन एक गोली उन्हें पीठ में लग गई है जिससे वह लहूलुहान हो गए हैं घायल अवस्था में शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह खतरे से बाहर बताए जाते हैं

शिक्षक का जमीनी विवाद चल रहा था और इसी मामले को लेकर शिक्षक ने कई बार आला अधिकारियों को पत्र देकर जमीन से विवाद खत्म करने की बात की थी इस मामले को लेकर सराय अकिल थाने में कई बार समझौते का भी प्रयास हुआ था लेकिन जमीनी विवाद के इस मामले में शिक्षक का समझौता नहीं हो सका जिससे तनाव बना रहा

गोलीबारी कांड में परिजनों ने उन्हीं लोगों को नामजद किया है जिन से जमीनी विवाद चल रहा है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है लेकिन पुलिस के आने के पूर्व ही हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए है

Next Story