उत्तर प्रदेश

तेज गति वाहन से बचने के चक्कर मे पुल से नीचे जा गिरे अचानक बाइक सवार

Shiv Kumar Mishra
24 March 2021 6:42 PM IST
तेज गति वाहन से बचने के चक्कर मे पुल से नीचे जा गिरे अचानक बाइक सवार
x

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के कृषि फार्म हाउस के पास बाइक सवार तीन युवक अचानक पुल से नीचे बाइक समेत गिर गए हैं. हादसे में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. युवक मूरतगंज से अपने गांव काशिया पश्चिम वापस जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे में एक युवक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए इलाहाबाद रेफर कर दिया है.

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव निवासी गोविंद पुत्र मोहन अपने साथी अरविंद कुमार पुत्र चंद्रपाल और राम राज पुत्र अदालती के साथ बाइक से मूरतगंज बाजार गए थे, जहां से तीनों युवक वापस कशिया पश्चिम गांव जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र के कृषि फार्म हाउस के पास पहुंचे की सड़क पर तेज गति अनियंत्रित वाहनों को बचाने के चक्कर में पुलिया से नीचे बाइक समेत युवक गिर गए हैं.


इस हादसे में तीनों युवकों को चोटे आई है. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में घायल गोविंद की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया है. हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को पुलिस ने दे दी है.

Next Story