- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बाइक सवारों को टक्कर...
बाइक सवारों को टक्कर मारकर पुलिया से टकराई कार, तेज हादसे में बच्चे सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल दो की हालत गंभीर
कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना के सामने तेज रफ्तार कार का कहर फिर देखने को मिला है,तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए पुलिया से टकरा गई है टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार फिल्मी स्टाइल में कई फिट तक ऊपर उड़ते हुए गिरे,जिसमे एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए,वही बाइक लगभग 50 फिट दूर जाकर नाले में गिर गई हादसे में कार सवार महिला और दो लोग भी घायल हुए है बिना सड़क देखें बाइक सवार सड़क क्रास कर रहे थे जिसके चलते हादसा हुआ है।-
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के सैबसा गांव निवासी बोडडा उम्र 25 वर्ष शिवा 10 वर्ष वा अपने साथी विनोद 30 वर्ष निवासी मूरतगंज के साथ बाइक से कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव अपनी बहन का रिश्ता देखने जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाने के ठीक सामने पहुंचे और उन्होंने बिना सड़क देखें सड़क क्रास करना चाहा इसी बीच कानपुर की तरफ से आ रही कार ने अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए पुलिया से जा टकराई हादसा इतना तेज था कि बाइक सवार काफी ऊपर तक उड़ गए और बाइक 50 फुट दूर जाकर नाले में गिरी है,जिसमे बाइक सवार एक बच्चा और दो युवक गंभीर घायल हो गए,वही कार सवार महिला शिवानी सतपाल प्रकाश प्रदीप कुमार निवासी औरैया भी घायल हो गए हैं बताया जाता है कि कार सवार औरैया से प्रयागराज जा रहे थे।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ लग गयी हादसे की जानकारी मिलते हो क्षेत्राधिकारी सिराथू भी घटनास्थल पर पहुंच गए है मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस और स्थानीय लोगो ने घायलों को नाले से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,वही दूसरी एंबुलेंस से कार सवार घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है जहां दो की हालत गंभीर बताई जाती है।