उत्तर प्रदेश

तीब्र गति से आ रही कार ने एम्बुलेंस में पीछे से मारी टक्कर कार चालक घायल

Shiv Kumar Mishra
31 March 2021 6:52 PM IST
तीब्र गति से आ रही कार ने एम्बुलेंस में पीछे से मारी टक्कर कार चालक घायल
x
घटना विधायक चायल के कार्यालय के सामने तत्काल विधायक चायल ने गम्भीर चालक को भेजवाया जिला अस्पताल

कौशाम्बी: कोखराज थाना अन्तर्गत विधायक चायल संजय गुप्ता के कार्यलय के सामने हाईवे पर आगे जा रही एम्बुलेंस ने गति अवरोधक को देख अपनी गाड़ी में ब्रेक लगाया था तभी तेज गति आ रही आल्टो कार चालक अपनी गति को नियंत्रित नही कर सका और उसने आगे चल रही एम्बुलेंस को पीछे से टक्कर मार दी.

जिससे कार का चालक राहुल रंजन गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना विधायक चायल संजय गुप्ता के जन सुनवाई कार्यालय के सामने की है. जिसकी आवाज सुनकर विधायक चायल संजय तत्काल बाहर आकर गम्भीर रूप से घायल राहुल रंजन को अपनी कार से जिला अस्पताल भेजवाया तथा कार सवार के घर वालो को घटना से अवगत कराया.

गम्भीर को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाने को लेकर घायल की स्वास्थ्य लाभ की कामना की वही विधायक चायल की इस कार्यशैली से खुश होकर विधायक की भूरी भूरी प्रसंसा की.

Next Story