कौशाम्बी

2 सप्ताह बाद भी नहीं लगा नाबालिग बालिका का सुराग

Shiv Kumar Mishra
3 Jun 2023 12:33 PM IST
2 सप्ताह बाद भी नहीं लगा नाबालिग बालिका का सुराग
x
पीड़ित परिवार ने बालिका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने की पुलिस अधीक्षक से की मांग

कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत अषाढा गांव की एक नाबालिग बालिका को 15 मई को गैर समुदाय का एक युवक अपने साथ ले गया है मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने थाना पुलिस को दिया पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन 2 सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर बालिका को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

बताया जाता है कि महीनों पूर्व गैर समुदाय के एक युवक ने युवक ने पहले नाबालिग बालिका को पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित परिवार के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा स्कूल में पढ़ती थी करीब 18 दिन पहले नाबालिक छात्रा स्कूल से गायब हो गई, इस दौरान परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सहेली और परिचितों से पूछताछ के बाद भी जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने पश्चिम सरीरा थाने में लिखित शिकायत पत्र देकर पुलिस को सूचना दी थाने में दी गई शिकायत पत्र के मुताबिक गांव का ही रहने वाला युवक राशिद पुत्र सलामत अली नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

नाबालिग बालिका के गायब होने पर पुलिस ने अपहरण के आशंका से अपराध दर्ज कर आरोपी युवक और नाबालिक बालिका की तलाश शुरू कर दी है,पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपी युवक और उनकी बेटी की तलाश नहीं कर रही है 2 सप्ताह से गायब हुई नाबालिग बालिका का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है नाबालिग बालिका की मां ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है आरोप है कि थाने में नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक उनकी नाबालिग बेटी को नहीं ढूंढ पाई है और ना ही आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर सकी है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story