- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- दो दिन पहले खेत गये...
कौशाम्बी पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव के किसान का शव गांव के बाहर एक बाग के पास सूखे कुआं में मिला है गायब किसान के गुमशुदगी की सूचना भी थाने मे दे दी गयी थी | सोमवार को गांव के किसी व्यक्ति ने कुएं मे शव देखा और लोगो को इसकी जानकारी दी कुछ लोगो ने शव मिलने की जानकारी थानाध्यक्ष भवानी सिंह को भी दिया| पुलिस बल के साथ मौके पर थानेदार पहुंचे और मशक्कत कर शव को कुएं से बाहर निकाला पुलिस ने पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी मोहन अग्रहरी (75) अपने छोटे बेटे मानिक चन्द्र के साथ शनिवार को धान रोपाई के लिए पहलवान के समरसेबुल मे पानी के लिए गये थे लेकिन पहलवान के समरसेबुल में पानी नही मिला लडके ने पिता से कहा आप घर चले जाओ मै पानी के लिए दशरथ सिंह के समरसेबुल जा रहा हूं। मोहन अग्रहरी वापस चले आए इधर दशरथ के समरसेबुल मे पानी मिलने के कारण मानिक चन्द्र खेत मे धान रोपाई के लिए पानी भरने लगा खेत मे पानी भरने के बाद जब वह घर वापस गया तो पिता मोहन अग्रहरी घर नही पहुंचे थे।
पिता के न मिलने पर रविवार को थाना मे गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया गया सोमवार को गांव के किसी व्यक्ति ने कुएं मे लाश देखी और गांव मे जाकर लोगो से बताया कुएं के पास गांव के काफी लोग इकटठा हो गये शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष भवानी सिंह को दी गयी थानाध्यक्ष पुलिस बल व फायर टीम के साथ मौके पर पहुंचे कुएं मे जहरीली गैस न हो इस डर से एहतियात बरतते हुए रस्सी डाल कर किसी तरह लाश को फंसा कर निकाला गया लाश को देखकर मोहन अग्रहरी के परिजनो मे कोहराम मच गया मृतक के 5 लड़के व दो लड़की हैं।बड़े लड़के ने बताया कि पिता को आंख से कम दिखाई देता था शनिवार को शाम घर वापस जाते समय कुएं मे गिर गये होंगे कुआं सूखा है जमीन के लेबल में होने के कारण धोखा हो गया होगा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।