उत्तर प्रदेश

मृतक के नाम चल रहे विद्युत कनेक्शन में बीस साल से हो रही विद्युत चोरी पर विभाग ने साध रक्खी है चुप्पी

Shiv Kumar Mishra
30 Aug 2020 12:52 PM IST
मृतक के नाम चल रहे विद्युत कनेक्शन में बीस साल से हो रही विद्युत चोरी पर विभाग ने साध रक्खी है चुप्पी
x

कौशाम्बी जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए बिभागीय अधिकारियों के साथ फिलहाल विजिलेंस की टीम भी काम कर रही हैं, लेकिन आंकड़ें बता रहे हैं कि विजिलेंस टीम के हाथ सिर्फ गरीबों तक ही सीमित है।मृतक के नाम चल रहे विद्युत कनेक्शन में बीस साल से हो रही विद्युत चोरी पर बिभाग ने चुप्पी साध रक्खी है

बिजली चोरी रोकने के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों की कार्रवाई केवल आम लोगों पर ही हो पाती है, जबकि बड़ी मात्रा में बिजली चोरी करने वालों की ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं जाता है। या फिर विद्युत चोरी के मामलों में बिभागीय संलिप्तता है यह जांच का विषय है यही कारण है बड़ी चोरी करने वाले विद्युत चोर मौज लेते रहते हैं।

ऊंची पहुंच और अधिकारियों की आवभगत के कारण इन पर कार्रवाई नहीं होती है।कुछ मामलों में बिभागीय लोग बिजली चोर से जेब की वसूली कर गुनाह माफ् कर देते है

इसी तरह का एक मामला देवनारायण पुत्र बेनी प्रसाद निवासी बारातफारिक तहसील सिराथू का है इनके नाम 10 एचपी का एक नलकूप कनेक्शन बारातफारिक गांव में चल रहा है यह नलकूप का कनेक्शन 4 अक्टूबर 1991 को हुआ है जिसका कनेक्शन नंबर 4053 / 007118 है इसका बिल संख्या 3062 547 और अकाउंट नंबर 75 17 24 7473 81 है कनेक्शन स्वीकृत के कुछ वर्ष बाद कनेक्सन धारक की मौत हो चुकी है लेकिन कनेक्शन नही बन्द हुआ

इस 10 हॉर्स पावर के कनेक्शन को लेकर इस व्यक्ति के बेटों ने नलकूप में 15 हॉर्स पावर की मोटर डाल दिया है कई बार शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं हुई है बीते 15 वर्षों से कनेक्शन धारक के बेटे बेखौफ होकर विद्युत चोरी कर रहे है और बिभागीय अधिकारी मौन है

कनेक्शन धारक देवनारायण की मौत 20 वर्षो पूर्व हो चुकी है मौत के बाद भी यह कनेक्शन मृतक के नाम चल रहा है और उसका लड़का शिव भवन देवनारायण बनकर नलकूप चला रहा है जबकि देवनारायण की मौत हो चुकी है यदि किसी कारणवश विद्युत हादसा हुआ तो क्या मुकदमा मृतक देवनारायण के नाम प्रशासन दर्ज कराएगा तो फिर गिरफ्तारी और जुर्माना वसूलने की कार्यवाही मृतक से यमलोक में होगी यह विद्युत व्यवस्था पर बड़ा सवाल है

पत्रकार ज्ञानू सोनी

Next Story