- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाहन चालक को डंफर ने...
x
कौशाम्बी*पिपरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बी बी एस कालेज के समीप मंदर मोड़ के पास एक डंफर UP70 ET 9532 ने वाहन चालक को मारी टक्कर।
जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर UP70EP5891 बाइक से प्रयागराज की ओर जा रहा था तभी एक डंफर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे ही डंफर चालक को पता चला तो वह वहां से फरार हो गया और अज्ञात व्यक्ति वही तड़पता रहा।
जैसे ही आस पास के लोगो को पता चला तो उन्होंने तुरंत 112 डॉयल को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुची,समय पे एम्बुलेंस के न पहुचने पर पुलिस ने आनन फानन में उस तड़पते अज्ञात व्यक्ति को अपनी गाड़ी में पास के सरकारी अस्पताल में पंहुचा दिया
अज्ञात व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
Next Story