- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- तीन दर्जन बस यात्रियों...
तीन दर्जन बस यात्रियों को मौत के मुंह में धकेल कर चलती बस से कूदा चालक
प्रतीकात्मक फोटो
कौशाम्बी अवैध डग्गामार बसों का संचालन परिवहन विभाग यातायात पुलिस और थाना पुलिस के संरक्षण में हो रहा है इन बस चालको के कारनामों से आए दिन हादसे होते हैं और हादसे के चलते तमाम जिंदगी हादसे की शिकार हो जाती है कुछ लोगों की मौत हो जाती है कुछ लोग अस्पताल में जीवन और मौत से जूझते हैं और तमाम लोग पूरी जिंदगी के लिए अपाहिज हो जाते हैं लेकिन इन घटनाओं के बाद भी पुलिस आला अधिकारी जिला प्रशासन और नेता मंत्री दुष्ट ड्राइवरों के प्रति कार्यवाही करने का थानेदारों पर दबाव बनाने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं जिससे दूसरे ड्राइवरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन हादसे होते हैं.
महेवा घाट मंझनपुर से इलाहाबाद सड़क पर चलती बस से कूद जाने से कई हादसे पूर्व में हो चुके हैं सिराथू करारी से बेनीराम कटरा होते हुए इलाहाबाद रोड पर चलने वाली प्राइवेट बसों के चालकों के चलती बस से कूद जाने से पहले कई हादसे हो चुके हैं शनिवार को फिर सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर के पास एक प्राइवेट बस में 40 सवारियों को लेकर जा रहा बस चालक चलती बस से कूदकर फरार हो गया है जिससे सवारियों से भरी बस सड़क पर पलट गई है बस पलट जाने से बस में सवार 40 सवारियां घायल हो गई हैं.
बस की खिड़की सीसे दरवाजे तोड़कर घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया है हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों की हालत गंभीर है आखिर बस से कूदकर फरार होने वाले चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और बस मालिक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कोशिश थाना पुलिस ने क्यों नहीं शुरू की है यह चालक नियमावली में कहां लिखा है कि चलती बस में चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो जाएगा और उस पर दुर्घटना का मुकदमा दर्ज होगा.
विजय कुमार पत्रकार