उत्तर प्रदेश

आंगनवाड़ी का सामान लेकर जा रहे ट्रैक्टर का चालक कूदकर फरार

Shiv Kumar Mishra
26 Nov 2022 4:58 PM IST
आंगनवाड़ी का सामान लेकर जा रहे ट्रैक्टर का चालक कूदकर फरार
x
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से बीच सड़क पर पलटा सामान लदा ट्रैक्टर

कौशाम्बी आंगनवाड़ी केंद्र के जरिए वितरित होने वाले सामानों को लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर तेज गति ट्रैक्टर को छोड़ कर कूद गया है जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और ट्रैक्टर में लदा सामान सड़क पर बिखर गया है जिससे आंगनवाड़ी के सामानों का नुकसान हुआ है।

सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सड़क से सामान हटाकर साइड करवा दिया है ट्रैक्टर के आगे रोडवेज बस बस खड़ी थी सहयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है वरना ट्रैक्टर रोडवेज बस से टकरा जाता तो बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था हादसे में ट्रैक्टर चालक को चोट नहीं आई है।

फतेहपुर से ट्रैक्टर चालाक बाबूराम पुत्र देशराज पाल ट्रैक्टर में मूंगफली का तेल लोडिंग कर चायल आंगनवाड़ी केंद्र जा रहा था जैसे ही कोखराज थाना के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर पहुंचा सामने एक रोडवेज बस सवारी लेने के चक्कर में खड़ी हो गई जिससे ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित हो गया और वह ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया।

ट्रैक्टर पलटने से उसमें लदा आंगनवाड़ी का मूंगफली का तेल का कार्टून सड़क पर बिखर गया ट्रैक्टर पलटने से मार्ग पर अफरा तफरी मच गया सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई पुलिस ने बिखरे सामान को सड़क से हटा कर साइड में रखवा दिया है हादसे में ट्रैक्टर चालक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है यदि सामने खड़ी रोडवेज बस से ट्रैक्टर टकरा जाता तो कौशांबी के लिए आज मनहूस खबर होती।

Next Story