- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जल्लाद अध्यापक ने...
जल्लाद अध्यापक ने छात्रों के साथ हेड मास्टर की भी कर दी पिटाई
कौशाम्बी नेवादा बिकास खण्ड के बारियावा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक महेंद्र सिंह इन दिनों एक दम से मानसिक विकलांग दिखाई पड़ रहे हैं दिवालियापन के शिकार शिक्षक महेंद्र सिंह पूरे दिन छात्रों की पिटाई करते रहते हैं पढ़ाने के नाम पर वह शून्य हैं शिक्षक से लगातार पीटे जा रहे छात्रों ने शिक्षक के कारनामे अपने परिजनों से बताया जिसमें छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और हेड मास्टर से पूरी दास्तान बताते हुए अध्यापक महेंद्र सिंह की पिटाई पर रोक लगाए जाने की मांग की।
जिस पर हेड मास्टर अशोक कुमार ने महेंद्र सिंह को बुलाया बातचीत के दौरान महेंद्र सिंह शिक्षक ने हेड मास्टर अशोक की पिटाई करना शुरू कर दिया जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया मामले को लेकर हेड मास्टर अशोक कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर जाहिल जल्लाद बने शिक्षक महेंद्र सिंह पर कार्यवाही की मांग की है।
छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि बच्चों को पढ़ाते समय जब बच्चे द्वारा किसी विषय में मास्टर से कुछ पूछा जाता है तो बच्चों को समझा कर उन्हें बताने के बजाय शिक्षक महेन्द्र झल्लाते हुए छात्रों को तेजी से डांटता है और मुक्का बनाकर छात्र के पेट में तेजी से मारते हैं जिसने छात्र दर्द के मारे पेट पकड़कर जमीन में बैठ जाते हैं इस शिक्षक की शिक्षा बकवास साबित हो रही है शिक्षक के अभद्रता की हद हो गई है छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों के सामने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कराने के बजाय खुलेआम बच्चों को गाली गलोज करते हैं जिससे स्कूल का वातावरण दूषित हो रहा है।
बच्चों के घर के गार्जियन अगर शिकायत करते हैं तो यह शिक्षक उनको भी गाली गलौज और लड़ाई करता है शुक्रवार के दिन छात्र प्रियांशु कक्षा 8 के परिजन पढ़ाई के विषय में बात कर रहे थे तभी महेंद्र सिंह ने हेड मास्टर अशोक को 8 से 10 मुक्का मार दिया जिससे हेडमास्टर अशोक अचंभित रह गए और स्कूल में हड़कंप मच गया हेड मास्टर अशोक का कहना है कि शिक्षक महेंद्र को उच्च प्राथमिक विद्यालय बरियावां से तत्काल हटाया जाए नहीं तो विद्यालय में कोई भी छात्र पढ़ना नहीं चाहेगा।
मुन्ना यादव पत्रकार