उत्तर प्रदेश

Kaushambi Breaking News: सत्संग की आड़ में बेखौफ तरीके से चल रहा है धर्म परिवर्तन का खेल

Shiv Kumar Mishra
5 Dec 2022 2:13 PM IST
Kaushambi Breaking News: सत्संग की आड़ में बेखौफ तरीके से चल रहा है धर्म परिवर्तन का खेल
x
लाखों रुपए के लालच में गरीब कमजोर लोग धर्म छोड़कर स्वीकार कर रहे दूसरा धर्म

कौशाम्बी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है सत्संग के आड़ में गांव क्षेत्र को लोगों के एकत्रित करना फिर उन्हें दूसरे धर्म के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए उसकाया जाता है।

सत्संग के आड़ में चलने वाले धर्म परिवर्तन का यह खेल इन दिनों सिराथू तहसील क्षेत्र के शमशाबाद मलाक पींजरी बम्बूपुर तुलसीपुर राघवापुर फत्तेपुर गुलामी पुर आदि क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है धर्म परिवर्तन में लगे लोगों द्वारा जगह-जगह कैम्प पर लगाए जाते हैं लोगो के घर घर जाते हैं ढोल मजीरा बजाते हैं हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को फेंकने के लिए लोगों को उसकाते हैं।

उसके बाद उन्हें अपने धर्म की बात बता कर लाखों रुपए देकर वे धर्म करते हैं चरवा थाना क्षेत्र के एक निश्चित स्थान पर ले जाकर उन्हें मोटी रकम देकर धर्म परिवर्तन करा देते हैं लाखों रुपए के लालच में लोग दूसरे के धर्म को स्वीकार कर रहे हैं लंबे समय से धर्म परिवर्तन का यह खेल जिले के धरती में फल फूल रहा है कुछ वर्षों पहले मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने धर्म परिवर्तन के इस खेल का भंडाफोड़ किया था कुछ महीने तक सत्संग के आड़ में धर्म परिवर्तन के इस खेल पर रोक लग गई थी लेकिन फिर धीरे-धीरे सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन का यह खेल बेखौफ तरीके से शुरू है लेकिन गुप्तचर से लेकर विभिन्न तरह के लोगों ने धर्म परिवर्तन के इस खेल को बेनकाब करने का प्रयास नहीं किया है।

चरवा थाना क्षेत्र के कोइलाहा के पास धर्म परिवर्तन का मुख्य स्थान माना जाता है शिक्षण संस्थान की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है जहां पर लोगों को ले जाकर के वेधर्म करने के बाद उन्हें लालच में धर्म स्वीकार कराया जाता है यदि धर्म परिवर्तन के इस खेल की आला अधिकारियों ने सूक्ष्म जांच कराई तो धर्म परिवर्तन के इस खेल में लगे लोग बेनकाब होगे और कई लोगों की गिरफ्तारी होना तय है।

Next Story