कौशाम्बी

बारिश में गिरा गरीब का आशियाना रहने के लिए खा रहा है दर-दर की ठोकरें

Shiv Kumar Mishra
15 July 2023 8:43 AM IST
बारिश में गिरा गरीब का आशियाना रहने के लिए खा रहा है दर-दर की ठोकरें
x
The house of the poor fell in the rain, is stumbling door to door

कौशांबी। तहसील चायल के ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में एक दलित परिवार मेहनत मजदूरी करके दो वक्त की रोटी को खाने को मजबूर है तमाम प्रयास के बाद भी गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

कच्चे घर में जीवन यापन कर रहा था लेकिन बारिश के चलते उसका कच्चा घर भी जमींदोज हो गया है जिससे उसके सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है लेकिन गरीब की पीड़ा सुनने वाला शायद योगी सरकार में कोई अधिकारी नहीं है।

चायल तहसील के बलीपुर टाटा गांव निवासी मानसिंह पासी पुत्र लल्लू पासी का घर बारिश के चलते गिर गया है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इस गरीब तक नहीं पहुंच सका है।

वहीं पर इस महंगाई में गरीब के सामने घर बनाने की दिक्कत है उसके बच्चे आसमान के नीचे जीवन जीने को विवश हैं लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों को गरीब पर दया नहीं आ रही है गरीब मजदूर किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता है मजदूर व्यक्ति का घर गिर जाने से मजदूर का परिवार रहने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

Next Story