उत्तर प्रदेश

गंगा स्नान कर वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़े चारों हुए घायल

Shiv Kumar Mishra
11 Feb 2021 2:11 PM IST
गंगा स्नान कर वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़े चारों हुए घायल
x

कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नई सब्जी मंडी के सामने दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भिड़ गए. जिसमें बाइक सवार चारों चोटिल हो गए. जानकारी के मुताबिक एक बाइक में बलरामकृष्ण और पूनम दूसरी बाइक में निखिल तिवारी और आकांछा देवी सभी निवासी छीमी पुरइन खागा फतेहपुर मोटरसाइकिल से अपने परिवार के साथ में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने कड़ा घाट गए थे.

लौटते समय सैनी पास नई सब्जी मंडी के सामने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे उनकी मोटरसाइकिल आपस टकरा कर दूर तक घिसट गई. जिसमें बाइक सवार 4 लोग जमकर चुटहिल हो गए हैं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने चारो को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को खबर दी गई. राहगीरों ,परिजनों की सूचना पर घायलों को एम्बलेन्स से सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार पूनम और निखिल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है.

Next Story