उत्तर प्रदेश

मोबाइल छीन कर भाग रही महिला को दौड़ाकर पकड़ा

Shiv Kumar Mishra
16 Jun 2021 4:40 PM IST
मोबाइल छीन कर भाग रही महिला को दौड़ाकर पकड़ा
x

कौशाम्बी: कड़ा धाम कोतवाली के भवानीपुर गांव के समीप की दो महिलाएं सामान खरीददारी करने के लिए देवीगंज बाजार आई थी. जहां एक दुकान में सामान ले रही थी.

वही एक शातिर महिला ने बैग में रखा मोबाइल पार कर दिया. मोबाइल चोरी होने की भनक महिला को जैसे ही पड़ी महिला ने दौड़ाकर चोरी करके भाग रही महिला को पकड़ लिया और मोबाइल चोर महिला को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.

दो शातिर महिलाओं में एक फरार बताई जा रही है कड़ा धाम कोतवाली पुलिस महिला को पकड़ कर थाने में बैठा कर पूछताछ कर रही है.

Next Story