उत्तर प्रदेश

kaushambi breaking news: कुल्हाड़ी से प्रहार कर युवक की खेत में हत्या, आधे घंटे बाद घर में की लूटपाट

Shiv Kumar Mishra
19 Feb 2023 8:52 AM IST
kaushambi breaking news: कुल्हाड़ी से प्रहार कर युवक की खेत में हत्या, आधे घंटे बाद घर में की लूटपाट
x
युवक की हत्या के बाद उसके घर पहुंचे हत्यारों ने मृतक की पत्नी को दिया हत्या का संदेशा

कौशाम्बी। खेत की रखवाली करने गए एक दलित युवक पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी है हत्या करने के बाद हमलावर दलित युवक के घर पहुंचे और उसकी पत्नी से युवक की हत्या कर दिए जाने की बात बताते हुए घर में जमकर लूटपाट की है बेखौफ अपराधियों के तांडव से परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल है जानकारी मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची है और युवक को अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल पर तमाम अहम साक्ष्य छूट गए हैं जो हत्यारो तक पहुंचाने में पुलिस की मदद कर सकते हैं.

घटनाक्रम के मुताबिक कौशांबी थाना क्षेत्र के बारम्बरी गांव निवासी शिवकुमार पासी उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद पासी खेत की फसलों की रखवाली करने खेत पर चले जाते हैं शुक्रवार की रात्रि घर से खाना खाने के बाद शिव कुमार पासी खेत की रखवाली करने गए थे मौनी बाबा मंदिर के पास खेत की रखवाली करने के दौरान शिव कुमार पासी पर योजनाबद्ध तरीके से हत्यारों ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी बेखौफ हत्यारे खेत पर शिवकुमार की हत्या करने के बाद शिवकुमार के घर पहुंचे और शिव कुमार की पत्नी से बताया कि तुम्हारे पति की हत्या कर दी है इस बात को उसकी पत्नी ने पुलिस और ग्रामीणों के सामने भी कबूल किया है 10:00 बजे रात हत्या करने के आधे घंटे बाद शिव कुमार के घर हत्यारो ने जमकर तांडव मचाया घर का सामान उलट पलट दिया है लूटपाट करने का प्रयास किया परिजनों का कहना है कि काफी सामान हमलावर उठा ले गए हैं घर में लूटपाट की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें मालूम हुआ कि शिवकुमार की खेत में आधा घंटे पहले हत्या हो चुकी है मामले की सूचना पुलिस को दी गई ग्रामीण भी खेत पहुंचे शिवकुमार को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल पर तमाम अहम साक्ष्य छूट गए हैं जो हत्यारो तक पहुंचाने में पुलिस की मदद कर सकते हैं.


घटनास्थल पर मिला 6 महीना पुराना पत्र

कौशांबी। खेत की रखवाली करने गए शिव कुमार पासी की हत्या के बाद घटनास्थल पर एक पत्र मिला है इस पत्र के बारे में बताया जा रहा है कि 6 महीने पूर्व इस पत्र को लेकर विवाद हो चुका है पंचायत भी हुई है लेकिन बाद में मामला रफा-दफा हो गया है जब यह पत्र शिव कुमार के पास मौजूद था तो 6 महीने बाद घटनास्थल पर वह पत्र लेकर क्यों गया था और शिवकुमार पत्र लेकर जाता तो उसकी जेब में पत्र मिलता लेकिन पत्र घटनास्थल पर पड़ा था जिससे आशंका जताई जा रही है कि पत्र हत्यारों के हाथों तक पहुंचा होगा और हत्यारों ने घटना को दूसरी दिशा में मोड़ने के मकसद से घटनास्थल पर पुराना पत्र फेंक कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया होगा अब सवाल उठता है कि यदि पत्र मृतक शिवकुमार के घर पर मौजूद था तो वह पत्र हत्या के पूर्व हत्यारों तक कैसे पहुंचा है यह बहुत बड़ी जांच का विषय है और घटनास्थल मिले पत्र के मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया तो हत्यारो तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी

हत्या के तुरन्त बाद लूटपाट करना खड़ा कर रहा सवाल

कौशांबी। शिव कुमार पासी की हत्या करने के आधे घंटे बाद उसके घर में हत्यारो द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद तमाम अहम सवाल छूट गए हैं हत्यारे हत्या करने के बाद भागने का प्रयास करते हैं लेकिन इस मामले में हत्यारों ने खुद उसकी पत्नी को शिवकुमार की हत्या का संदेश देने उसके घर गए हैं आखिर शिव कुमार की पत्नी पति की हत्या का संदेशा क्या पूर्व से सुनना चाहती थी जिससे शिव कुमार की हत्या करने के बाद हत्यारे हत्या की सूचना देने उसकी पत्नी के पास गए थे और लूटपाट करने लगे हत्या के बाद लूटपाट की कहानी के बिंदु पर भी पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से सूक्ष्म जांच कराई तो हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी।

सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story