कौशाम्बी

दीवार फांद कर 11 हजार नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए चोर

Shiv Kumar Mishra
13 July 2023 1:30 PM IST
दीवार फांद कर 11 हजार नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए चोर
x
Thieves took away gold and silver jewelery including 11 thousand cash by scaling the wall

कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में बकरा बेचकर घर में रखे पैसे पर चोर की नजर लग गई और दीवार कूदकर घर में घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर घर के अंदर रखा 11 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के जेवर उठा ले गए हैं। मामले की जानकारी परिजनों को सुबह हुई है। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी मैनुद्दीन पुर शरीफ उद्दीन ने कर्ज लेकर बेटी की शादी किया था कर्ज अदा करने के लिए उन्होंने 12 जुलाई को बकरा बेचा था। बकरा की बिक्री से मिली रकम उन्होंने घर के बक्से में रख दिया था।

किसी खास व्यक्ति को इस मामले की जानकारी हो गई आधी रात को दीवार कूद कर घर के भीतर घुसे व्यक्ति ने कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर 11 हजार रुपए नगद सोने की अंगूठी चांदी के दो पायल उठा ले गए हैं मामले की जानकारी परिजनों को सुबह हुई है।

घर में चोरी की जानकारी मिलते हैं परिजनों का हाल बेहाल हो गया है अब कर्ज कैसे चुकाएंगे इस बात को सोचकर परिवार में रो-रो कर लोगों का हाल बुरा है परिजनों ने मामले की सूचना करारी थाना पुलिस को दी है।

Next Story