उत्तर प्रदेश

दरवाजा तोड़कर नकदी सहित लाखो रुपये का सामान उठा ले गए चोर

Shiv Kumar Mishra
20 Jan 2021 4:00 PM IST
दरवाजा तोड़कर नकदी सहित लाखो रुपये का सामान उठा ले गए चोर
x
गृह स्वामी के जग जाने पर चोर भागने में सफल रहे वही रात में ही हंड्रेड नंबर को सूचना दी गई सिंघिया पुलिस क्षेत्र का मामला

कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सिंघिया में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोर नगदी जेवर बर्तन कपड़ा समेत लाखों का सामान उठा ले गए हैं.आहट पाकर परिजन जाग गए लेकिन परिजनों के जागते ही चोर सामान लेकर भाग जाने में सफल रहे. रात में ही परिजनों ने मामले की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन खबर लिखे जाने तक चोर और चोरी गए सामान का पुलिस पता नहीं लगा सकी है.

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना के पुलिस चौकी सिंधिया के पीछे सतीश मौर्या पुत्र स्व हजारी लाल का बड़ा परिवार रहता है. रोज की तरह बीती रात भी परिवार के लोग खाना खा कर अपने अपने कमरे में सो गए तभी मौका पाकर कुछ चोर सतीश के घर मे दरवाजा तोड़कर घुसे घर मे घुसने के बाद बहुत ही इत्मीनान से चोरो ने घर को खंगाला इसी बीच घर के लोग लघु शंका के लिए उठे नजारा देख कर परिवार के लोग दंग रह गए. परिवार के अन्य लोगो को भी चोरी हो जाने की जानकारी दे कर परिजनों ने जगाया उसके बाद हंड्रेड नंबर डायल पुलिस को परिजनों ने सूचना दी.

चोरी की घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुची तब तक चोर सामान को लेकर गायब हो चुके थे. परिजनों ने बताया कि चोरी की घटना में 50 हजार रुपए नगद बर्तन कपड़ा जेवर आदि सामान घर से चोरी चला गया है. मामले की सूचना भुक्तभोगी परिवार ने सिंधिया पुलिस चौकी को दी है. खबर लिखे जाने तक चोर और चोरी गए सामान का सुराग पुलिस नहीं लगा सकी है गांव के बीच पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

Next Story